उत्तराखंडः निर्माण के दौरान चौथी मंजिल से गिरे मजदूर, दो की मौत, एक घायल

dehradun News: देहरादून के एसजीआरआर तालाब स्कूल के विस्तार कार्य के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। निर्माणाधीन इमारत की चौथी मंजिल पर काम कर रहे तीन मजदूरों में से दो की मौत हो गई, जबकि एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों में एक लखीमपुर खीरी (उत्तर प्रदेश) और दूसरा नेपाल का निवासी था।
घटना शुक्रवार को उस समय हुई जब लेंटर डालने का कार्य चल रहा था। अचानक सीमेंट और कंक्रीट मिश्रण की मशीन का पाइप फट गया, जिससे जोरदार झटका लगा और पाइप सीधे तीन मजदूरों से टकरा गया। इस टक्कर के चलते लखीमपुर खीरी निवासी विनोद और नेपाल निवासी सियाराम चौथी मंजिल से नीचे गिर गए, जबकि तीसरा मजदूर राजकुमार दूर जाकर गिरा।

तीनों घायलों को तुरंत श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल पहुंचाया गया, जहां विनोद और सियाराम को मृत घोषित कर दिया गया। घायल राजकुमार का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
शहर कोतवाल चंद्रभान सिंह अधिकारी ने बताया कि निर्माण कार्य दीपक बंसल और अनिल नामक ठेकेदारों की निगरानी में हो रहा था। मृतक विनोद की पत्नी अनारकली की शिकायत पर दोनों ठेकेदारों के खिलाफ लापरवाही से मौत का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस यह जांच कर रही है कि पाइप फटने की असल वजह क्या थी और इसमें किसकी लापरवाही जिम्मेदार थी। पोस्टमार्टम के बाद दोनों मृतकों के शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं।












