उत्तराखंडः निर्माण के दौरान चौथी मंजिल से गिरे मजदूर, दो की मौत, एक घायल

खबर शेयर करें

dehradun News: देहरादून के एसजीआरआर तालाब स्कूल के विस्तार कार्य के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। निर्माणाधीन इमारत की चौथी मंजिल पर काम कर रहे तीन मजदूरों में से दो की मौत हो गई, जबकि एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों में एक लखीमपुर खीरी (उत्तर प्रदेश) और दूसरा नेपाल का निवासी था।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: ग्रीनवूड्स ग्लोबल स्कूल में विद्यालय परिषद का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

घटना शुक्रवार को उस समय हुई जब लेंटर डालने का कार्य चल रहा था। अचानक सीमेंट और कंक्रीट मिश्रण की मशीन का पाइप फट गया, जिससे जोरदार झटका लगा और पाइप सीधे तीन मजदूरों से टकरा गया। इस टक्कर के चलते लखीमपुर खीरी निवासी विनोद और नेपाल निवासी सियाराम चौथी मंजिल से नीचे गिर गए, जबकि तीसरा मजदूर राजकुमार दूर जाकर गिरा।

Ad

तीनों घायलों को तुरंत श्रीमहंत इंदिरेश अस्पताल पहुंचाया गया, जहां विनोद और सियाराम को मृत घोषित कर दिया गया। घायल राजकुमार का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः ठेले से सिलेंडर गायब, एसडीएम बोले, क्या नाम तुम्हारा…ठेलेवाला राहुल, राहुल तो मेरा नाम भी है…

शहर कोतवाल चंद्रभान सिंह अधिकारी ने बताया कि निर्माण कार्य दीपक बंसल और अनिल नामक ठेकेदारों की निगरानी में हो रहा था। मृतक विनोद की पत्नी अनारकली की शिकायत पर दोनों ठेकेदारों के खिलाफ लापरवाही से मौत का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस यह जांच कर रही है कि पाइप फटने की असल वजह क्या थी और इसमें किसकी लापरवाही जिम्मेदार थी। पोस्टमार्टम के बाद दोनों मृतकों के शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः(बड़ी खबर)-मौसम का ऑरेंज अलर्ट जारी, इन जिलों में बारिश की संभावना

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।