उत्तराखंड : पुल की शटरिंग के नीचे दबकर जिंदा दफन हुए दो मजदूर, सरिया काटकर निकाले शव…

खबर शेयर करें

Badrinath News: ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर नरकोटा के समीप निर्माणाधीन मोटर पुल की शटरिंग गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई जबकि आठ मजदूर घायल हो गए। कटर मशीन से सरिया काटकर मृतकों के शवों को निकाला गया। घायलों को जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां गंभीर रूप से घायल दो मजदूरों को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। डीएम ने मामले की उच्च स्तरीय जांच की बात कही।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: वार्ड 13 में डोर टू डोर पहुंचे ओबीसी जिला अध्यक्ष नन्हें कश्यप, गजराज के पक्ष में मांगे वोट

बुधवार सुबह नौ बजे ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर नरकोटा में बन रहे मोटर पुल पर मजदूर शटरिंग बांध रहे थे। इसी दौरान एकाएक भारी भरकम शटरिंग का पूरा हिस्सा मजदूरों के ऊपर आ गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः शीशमहल कैलाश द्वार में धर्म संसद में लिए गए महत्वपूर्ण संकल्प

इस दौरान शटरिंग के नीचे दबकर दो लोगों की मौत हो गई जबकि आठ लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही जिला प्रशासन, आपदा प्रबंधन, डीडीआरएफ, एसडीआरएफ, सेना, पुलिस की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव का कार्य शुरू किया।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।