उत्तराखंड: खड़े ट्रक में जा घुसी स्कॉर्पियो, दो की मौके पर ही मौत…

खबर शेयर करें

UTTARAKHAND NEWS: प्रदेश में सड़क हादसे रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। हर रोज लोगों की जान जा रही है। वैसे भी पहाड़ों के रास्ते, लापरवाही तो एक जानलेवा कॉम्बिनेशन है। उत्तराखंड के लालतप्पड़ क्षेत्र से एक और हादसे की खबर सामने आई है। एक स्कॉर्पियो ने खड़े ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी। जिसके बाद मौके पर ही एक युवती और ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई। जबकि 3 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: बुजुर्ग महिला ने भावुक होकर उतारी आरती, कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ललित जोशी ने पैर छूकर लिया आशीर्वाद

डोईवाला के लालतप्पड़ क्षेत्र में सुबह चार बजे यह हादसा हुआ। जानकारी के मुताबिक सुबह के अंधेरे में ट्रक ड्राइवर बिना इंडिकेटर जलाए गाड़ी का टायर निकाल रहा था। तभी स्कॉर्पियो ने तेज रफ्तार में ही खड़े ट्रक में टक्कर मार दी। भिडंत इतनी भयानक थी कि स्कॉर्पियो सवार एक युवती और ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो में तीन और भी लोग सवार थे। जिनमें दो युवक और एक युवती शामिल है।

यह भी पढ़ें 👉  Breaking: सुबह- सुबह भूकंप से डोली भारत, नेपाल, बंगलादेश और भूटान की धरती, 7.1 रिक्टर पैमाना भूकंप की तीव्रता

मृतकों में टिहरी गढ़वाल की निवासी 21 वर्षीय खुशी और जसपुर के ट्रक ड्राइवर का नाम शामिल है। स्कॉर्पियो में सवार दो युवकों व एक युवती को भी काफी चोटें आई हैं। उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है। इनमें युवती की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देहरादून हरिद्वार नेशनल हाईवे पर काली मंदिर के पास ये हादसा हुआ।

बता दें कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए तो वहीं ट्रक ड्राइवर को जेसीबी की मदद से बाहर निकला गया। बताया ये भी जा रहा है कि स्कॉर्पियो से बीयर की भी कई बोतलें निकली हैं। गौरतलब है कि अंधेरे में ट्रक का इंडिकेटर बंद होने के साथ स्कॉर्पियो सवार लोगों का नशे में होना हादसे का बड़ा कारण माना जा रहा है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।