Uttrakhand: नीति आयोग की निर्यात तैयारी सूचकांक 2024 में शीर्ष पर उत्तराखंड, सीएम धामी ने बताया ऐतिहासिक उपलब्धि

खबर शेयर करें

Uttrakhand News: नीति आयोग द्वारा जारी निर्यात तैयारी सूचकांक (Export Preparedness Index – EPI) 2024 में उत्तराखंड ने छोटे राज्यों की श्रेणी में पहला स्थान हासिल कर देशभर में अपनी सशक्त पहचान बनाई है। यह उपलब्धि राज्य की निर्यातोन्मुख नीतियों, बेहतर कारोबारी वातावरण और मजबूत बुनियादी ढांचे का प्रतिफल मानी जा रही है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस उपलब्धि पर प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि नीति आयोग के निर्यात तैयारी सूचकांक 2024 में उत्तराखंड का शीर्ष स्थान प्राप्त करना राज्य के लिए अत्यंत गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि यह सरकार की उद्योग समर्थक नीतियों, सुदृढ़ इंफ्रास्ट्रक्चर और निर्यात को प्रोत्साहित करने के लिए किए जा रहे निरंतर प्रयासों का परिणाम है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य उत्तराखंड के प्रत्येक जिले के विशिष्ट उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना है, जिससे रोजगार के नए अवसर सृजित हों और राज्य की अर्थव्यवस्था और अधिक मजबूत हो।

नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, निर्यात आर्थिक विकास का प्रमुख आधार है। इससे न केवल विदेशी मुद्रा अर्जित होती है, बल्कि वैश्विक मूल्य श्रृंखलाओं में भागीदारी बढ़ती है और व्यापार घाटे को कम करने में भी सहायता मिलती है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: सीएम धामी ने राष्ट्रीय युवा दिवस पर महिला व युवक मंगल दलों को किया सम्मानित

निर्यात तैयारी सूचकांक 2024 में शीर्ष स्थान प्राप्त करना उत्तराखंड के लिए निवेश, उद्योग और आर्थिक विकास के नए द्वार खोलने वाला कदम माना जा रहा है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।