उत्तराखंड: प्रदेश के इन 12 अस्पतालों में होगा ब्लैक फंगस का उपचार, देखिये अस्पतालों की सूची…
Pahad Prabhat News Uttarakhand: प्रदेश में ब्लैक फंगस रोग लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में इस बीमारी का सामना करने के लिए राज्य सरकार ने राज्य में संचालित 12 डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल की सूची तैयार कर ली है। मंगलवार को मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने इन अस्पतालों के सभी चिकित्सा अधीक्षकों को उपचार की तत्काल व्यवस्था करने के आदेश दिए हैं। देखिये पूरे उत्तराखंड में ब्लैक फंगस के अस्पतालों की सूची-
ब्लैक फंगस को लेकर राज्य सरकार भी काफी दबाव में है। सरकार को उपचार के लिए कोविड के उपचार के लिए पूरी तरह से समर्पित 12 अस्पतालों में ब्लैक फंगस के रोगियों को इलाज देने का आदेश दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अुनसार देहरादून, ऊधमसिंह नगर और नैनीताल जिले में ब्लैक फंगस मरीजों की संख्या 118 हो गई है। अभी तक प्रदेश में नौ मरीजों की मौत हुई है।अब तक केवल पांच लोग ही उपचार के बाद घर लौट सके हैं। अगर आपके आसपास कोई ब्लैक फंगस का मरीज दिखे तो उसे सरकार द्वारा तय किये गये इन अस्पतालों में जाने की सलाह दे।