उत्तराखंड: चलती कार पर पहाड़ी से गिरा पत्थर , नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान की दर्दनाक मौत

खबर शेयर करें

Tehri Gadhwal News: उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले से बड़े दुखद हादसे की खबर सामने आ रही है यहां नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान की सड़क हादसे में मौत हो गई ,ग्राम प्रधान शपथ लेने के लिए जा रहा था। जबकि हादसे में कार चालक समेत तीन लोग घायल हो गए। समाचार के मुताबिक पहाड़ी से पत्थर गिरने से उसकी चपेट में एक कार आ गई। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए।
अगलाड़ थत्यूड़ मोटर मार्ग पर करखेत के पास पहाड़ी से पत्थर आने से उसके नीचे एक कार दब गई। जिसमें कार में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन लोग घायल हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  बधाई भुला: चोपड़ा गांव के प्रवीण जीना बने ग्रामीण बैंक में मैनेजर

मृतक का नाम प्रताप धीमान जो टटोर गांव से प्रधान का उपचुनाव जीता था और आज शपथ लेने के लिए थत्यूड़ ब्लाॅक जा रहा था।
वहीं हादसे में चालक अर्जुन सिंह व नीतू और एक अन्य महिला घायल हो गई। है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:(बड़ी खबर)- रोमांचक हुआ चुनावी मुकाबला, सपा के मेयर उम्मीदवार शोएब ने नामांकन लिया वापस

बता दें कि उत्तराखंड में पिछले दो दिन से भारी वर्षा की चेतावनी के बीच बुधवार को मौसम बदल गया। देहरादून सहित कई मैदानी इलाकों में तड़के बारिश हुई। वहीं पहाड़ी इलाकों में बारिश ने कहर बरपाया है। बदरीनाथ, केदारनाथ और यमुनोत्री हाईवे सहित राज्‍य के कई मार्ग मलबा आने से बंद हो गए हैं। उत्‍तरकाशी में कई घरों में मलबा घुस गया तो वहीं टिहरी में कई वाहन मलबे में दब गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर की सियासत गरमाई, पूर्व विधायक ठुकराल ने मुख्यमंत्री धामी से की मुलाकात

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।