उत्तराखंड: चलती कार पर पहाड़ी से गिरा पत्थर , नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान की दर्दनाक मौत
Tehri Gadhwal News: उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले से बड़े दुखद हादसे की खबर सामने आ रही है यहां नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान की सड़क हादसे में मौत हो गई ,ग्राम प्रधान शपथ लेने के लिए जा रहा था। जबकि हादसे में कार चालक समेत तीन लोग घायल हो गए। समाचार के मुताबिक पहाड़ी से पत्थर गिरने से उसकी चपेट में एक कार आ गई। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए।
अगलाड़ थत्यूड़ मोटर मार्ग पर करखेत के पास पहाड़ी से पत्थर आने से उसके नीचे एक कार दब गई। जिसमें कार में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन लोग घायल हो गए।
मृतक का नाम प्रताप धीमान जो टटोर गांव से प्रधान का उपचुनाव जीता था और आज शपथ लेने के लिए थत्यूड़ ब्लाॅक जा रहा था।
वहीं हादसे में चालक अर्जुन सिंह व नीतू और एक अन्य महिला घायल हो गई। है।
बता दें कि उत्तराखंड में पिछले दो दिन से भारी वर्षा की चेतावनी के बीच बुधवार को मौसम बदल गया। देहरादून सहित कई मैदानी इलाकों में तड़के बारिश हुई। वहीं पहाड़ी इलाकों में बारिश ने कहर बरपाया है। बदरीनाथ, केदारनाथ और यमुनोत्री हाईवे सहित राज्य के कई मार्ग मलबा आने से बंद हो गए हैं। उत्तरकाशी में कई घरों में मलबा घुस गया तो वहीं टिहरी में कई वाहन मलबे में दब गए हैं।