उत्तराखंड: पहाड़ के जुबिन नौटियाल ने जीता फैंस का दिल, KBC की करोड़पति हिमानी को दिया ये खास तोहफा…

खबर शेयर करें

KBC:13 आज उत्तराखंड विश्व पटल पर छाया है। हर क्षेत्र में युवा अपनी प्रतिभा का डंका बजा रहे है। जुबिन नौटियाल के बाद पवनदीप राजन बॉलीवुड में सुरों का जादू बिखेंरने के लिए तैयार है। लेकिन इस बीच आपको सिंगर जुबिन नौटियाल की ये खबर पढक़र गर्व होगा कि हाल ही में कौन बनेगा करोड़पति सीजन 13 की विजेता हिमानी बुंदेला एक सरप्राइज मिला है। उन्हें अपने आइडल सिंगर जुबिन नौटियाल से मिलने का मौका मिला है। जुबिन को देख हिमानी बुंदेला का खुशी कहा ठिकाना नहीं रहा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष नन्हें कश्यप ने किया बीजेपी प्रत्याशी गजराज का जोरदार स्वागत

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया है। इसमें जुबिन को हिमानी के घर पर अचानक मिलने के लिए आते हुए देखा जा सकता है। जब केबीसी विजेता हिमानी से कहा गया था कि कोई उनका इंटरव्यू लेने आ रहा है। तभी जुबिन ने उनसे बातचीत करना शुरू किया तो हिमानी ने उन्हें पहचान लिया कि वह कौन है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः शीशमहल कैलाश द्वार में धर्म संसद में लिए गए महत्वपूर्ण संकल्प
'KBC 13' crorepati Himani Bundela

बता दें कि हिमानी नेत्रहीन हैं और जब जुबिन नेे गाना शुरू किया तो वह जुबिन को पहचान गई। इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया। डांस भी किया। जुबिन के प्रशंसकों को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है। जुबिन ने अपने एक बयान में कहा कि जब हिमानी ने मुझे शो के बाद एक वॉयस नोट भेजा तो मैं वास्तव में प्रभावित हुआ और मुझे लगा कि मुझे उनसे मिलना चाहिए। मुझे भारत के ऐसे प्रतिभाशाली लोगों से मिलकर बहुत खुशी हुई है। केबीसी के हालिया सीजन में एक करोड़ जीतने वाली हिमानी ने एपिसोड में जुबिन नौटियाल को पसंद करने की बात कही थी। होस्ट अमिताभ बच्चन ने जुबिन से फोन पर बात भी कराई थी।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।