उत्तराखंडः थाईलैंड में धाक जमायेगा उत्तराखंड का लाल विशाल, 2022 में जीत चुके है गोल्ड…

खबर शेयर करें

Rudrarpur News: उत्तराखंड से लगातार प्रतिभाएं सामने आ रही है। एक के बाद एक खेलों में आज उत्तराखंड का युवा अपनी धाक जमा रहा है। क्रिकेट ही नहीं बैटमिंटन, बाॅक्सिंग, हाॅकी, काॅ्रसमिंटन जैसे खेलों में जिस तरह से युवा आगे आ रहे है। इससे साफ होता है कि आने वाले समय में पहाड़ और प्रतिभा एक ही सिक्के के दो पहलु साबित होंगे। उत्तराखंड के लाल विशाल आगरी थाईलैंड में होने वाली एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में उत्तराखंड की ओर से खेलेंगे। आगे पढ़िये पूरी खबर…

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand: अब ऑनलाइन खरीदे श्री केदारनाथ प्रसाद, सैकड़ों महिलाओं को मिला काम

बता दें कि विशाल आगरी ने हरियाणा के हिसार में कांस्य पदक और हरिद्वार में स्वर्ण पदक जीतकर उत्तराखंड का मान बढ़ाया है। वह इकलौते ऐसे उत्तराखंड के बॉक्सिंग चैंपियन हैं, जिन्हें अब थाईलैंड में होने वाली एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में उत्तराखंड की ओर से जाने का मौका मिला है। फिलहाल इस चैंपियनशिप की तारीख का ऐलान नहीं हुआ है। विशाल इसकी तैयारी में जुटे हैं। आगे पढ़िये पूरी खबर…

Ad

बता दें कि उधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर निवासी विशाल आगरी ने बताया कि स्कूल के दौरान ही वह विद्यालय स्तर पर होने वाले बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लेते थे। मुक्केबाजी में लगातार अच्छे प्रदर्शन के बाद विशाल के माता-पिता ने उन्हें बड़े स्तर पर खेलने को तैयार करने के लिए मुक्केबाजी की कोचिंग के लिए देहरादून भेजा, जहां उन्हें बॉक्सिंग कोच आशीष से प्रशिक्षण मिला। यहां उन्होंने कई जिला स्तर चैंपियनशिप में भाग लिया और इसके बाद साल 2022 में राज्य स्तर पर बॉक्सिंग चैंपियन हरिद्वार में उन्होंने गोल्ड मेडल जीता।

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।