उत्तराखंडः(बड़ी खबर)-मंदिर समिति ने जारी किया फरमान, अब इस मंदिर में अमर्यादित वस्त्रों पर प्रतिबंध

खबर शेयर करें

Massorie News: मसूरी के निकट जौनपुर क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध भद्रराज मंदिर — जो भगवान श्रीकृष्ण के बड़े भाई बलभद्र (बलराम) को समर्पित है — में अब श्रद्धालुओं को मर्यादित वस्त्रों में ही प्रवेश की अनुमति होगी। मंदिर की देखरेख कर रही भद्रराज मंदिर समिति, बिन्हार जौनपुर मसूरी, पछवादून ने यह निर्णय सर्वसम्मति से लिया है।

समिति अध्यक्ष राजेश नौटियाल ने बताया कि अब मंदिर में छोटे कपड़े, स्कर्ट, ऑफ पैंट, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट, कटी-फटी जींस जैसे अमर्यादित वस्त्रों में आने वालों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। यदि कोई श्रद्धालु ऐसे कपड़ों में मंदिर पहुंचता है, तो समिति की ओर से धोती उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि मंदिर की पवित्रता और गरिमा बनी रहे।

समिति ने श्रद्धालुओं से मंदिर परिसर में मर्यादित आचरण एवं वेशभूषा अपनाने की अपील की है। भद्रराज मंदिर, समुद्र तल से 7,267 फीट की ऊंचाई पर स्थित है और मसूरी से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह मंदिर सिद्धपीठ के रूप में प्रतिष्ठित है। यहां प्रतिवर्ष 16 और 17 अगस्त को भव्य मेले का आयोजन होता है, जिसमें हजारों श्रद्धालु शामिल होते हैं। मंदिर समिति का यह निर्णय श्रद्धा, संस्कृति और धार्मिक भावनाओं की गरिमा को बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में देखा जा रहा है।

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।