उत्तराखंड: पहाड़ की बेटी ने बढ़ाया देवभूमि का मान, आईआईटी गुवाहाटी में हुआ चयन
Uttarakhand News: राज्य के युवाओं को अपनी प्रतिभा को प्रदर्शन में तब्दील करने का हुनर मालूम है। चमोली जिले के तलवाड़ी गांव की बेटी ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। भावना फर्स्वाण का चयन आईआईटी गुवाहाटी के लिए हो गया है। जिसके बाद से उनके पूरे परिवार में जश्न का माहौल है और गांव में भी खुशियां मनाई जा रही हैं।
बता दें कि भावना फर्स्वाण की प्राथमिक शिक्षा केंद्रीय विद्यालय ग्वालदम से पूरी हुई है। इसके बाद भावना फिलहाल एनएच बहुगुणा विश्वविद्यालय श्रीनगर से बीएससी कर रही हैं। थराली विकासखंड क्षेत्र के तलवाड़ी गांव निवासी भावना के पिता नरेंद्र सिंह फर्स्वाण और माता भावना फर्स्वाण बेहद खुश हैं।
गौरतलब है कि भावना के पिता नरेंद्र सिंह भारतीय सेना में कार्यरत हैं तथा माता ग्रहणी है। बेटी का चयन प्रतिष्ठित संस्थान आईआईटी गुवाहाटी के लिए हो गया है। जो कि परिवार जनों के लिए एक बड़ी बात है। बहरहाल भावना की इस उपलब्धि से घर तथा गांव में खुशी का माहौल है।