उत्तराखंड: रोहनप्रीत संग नैनीताल पहुंची बॉलीवुड की गायिका नेहा कक्कड़, ऐसे जीता फैन्स का दिल…

खबर शेयर करें

NAINITAL NEWS: बॉलीवुड की गायिका नेहा कक्कड़ सरोवर नगरी नैनीताल पहुंची तो वह माल रोड में जाम में फंस गई। जाम में लोंगों ने उन्हें पहचान लिया तो नेहा कक्कड़ ने उनका हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार किया। नेहा कक्कड़ अपने पति रोहनप्रीत सिंह, पिता ऋषिकेश, मां नीति और भाई टोनी कक्कड़ समेत परिवार के 14 सदस्यों के नैनीताल पहुंची है।

यह भी पढ़ें 👉  Breaking: सुबह- सुबह भूकंप से डोली भारत, नेपाल, बंगलादेश और भूटान की धरती, 7.1 रिक्टर पैमाना भूकंप की तीव्रता

जाम में फंसी नेहा तो पहुंची पुलिस

शुक्रवार सुबह नाश्ता करने के बाद वह मालरोड की सैर पर निकल गई, इसके बाद वह होटल लौटने लगीं। तभी नेहा बीच जाम में फंस गईं। जैसे ही इसकी सूचना पुलिस को मिली तो नैनीताल पुलिस वहां पहुंच गई। जिसके बाद पुलिस ने जाम खुलवाया और लगे हाथ गायिका नेहा कक्कड़ के साथ फोटो भी खिंचवा ली। दोपहर करीब दो बजे नेहा होटल पहुंचीं और उसके बाद कमरे से बाहर नहीं निकलीं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: करन माहरा ने भाजपा पर साधा निशाना, ललित जोशी ने किया तीखा प्रहार

नेहा को पसंद है नैनीताल और ऋषिकेश

शहर के लोगों को जब नेहा कक्कड के शहर में होने की जानकारी मिली तो वे उस होटल के बाहर जुट गये। जहां नेहा परिवार के साथ ठहरी हुई हैं लेकिन होटल के सुरक्षा कर्मियों ने किसी को होटल के अंदर नहीं जाने दिया। नेहा ने बताया कि वह अक्सर उत्तराखंड आती रहती हैं। खासकर नैनीताल व ऋषिकेश से उन्हें बेहद पसंद है। कोतवाली में कुछ देर रुकने के बाद वह होटल चली गई। बताया जा रहा है कि नेहा रविवार तक नैनीताल में ही रहेंगी।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।