उत्तराखंडः (तरसेम सिंह हत्याकांड)-फरार सरबजीत सिंह पुलिस मुठभेड़ में घायल, दोनों घुटनों में लगी गोली

Rudrapur News: नानकमत्ता में बाबा तरसेम सिंह की हत्या के मुख्य आरोपी सरबजीत सिंह को पुलिस ने तरनतारन (पंजाब) से गिरफ्तार किया था। ऊधमसिंह नगर पुलिस उसे रुद्रपुर ला रही थी, लेकिन काशीपुर के पास गाड़ी का टायर फटने से वाहन पलट गया।
इस दौरान सरबजीत सिंह ने मौके का फायदा उठाकर एक पुलिसकर्मी की पिस्टल छीन ली और गेहूं के खेत में भागने की कोशिश की। उसने पुलिस पर फायरिंग भी की, जिसमें एक गोली पुलिसकर्मी शुभम सैनी के हाथ को छूकर निकल गई। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग की, जिसमें सरबजीत के दोनों घुटनों में गोली लग गई।

गिरफ्तारी और मुठभेड़ का घटनाक्रम
- 28 मार्च 2024 को नानकमत्ता में डेरा कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की हत्या हुई थी।
- इस मामले में फरार चल रहे मुख्य शूटर सरबजीत सिंह पर दो लाख रुपये का इनाम घोषित था।
- पुलिस को सूचना मिली कि सरबजीत तरनतारन में छिपा है।
- मंगलवार रात उसे गिरफ्तार कर ऊधमसिंह नगर लाया जा रहा था।
- बुधवार रात करीब 10 बजे काशीपुर के पास गाड़ी का टायर फटने से वाहन पलट गया।
- आरोपी ने पुलिसकर्मी संजय कुमार की पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश की और फायरिंग की।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में सरबजीत के दोनों घुटनों में गोली लगी, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा। उसे तुरंत काशीपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। इस घटना में पुलिसकर्मी धनराज शाह के हाथ में और नानकमत्ता एसओ उमेश कुमार के सिर में चोट आई है, जबकि अन्य पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें आई हैं।
एसएसपी मणिकांत मिश्र और एसपी अभय प्रताप सिंह ने अस्पताल पहुंचकर आरोपी से पूछताछ की। एसएसपी ने बताया कि सरबजीत सिंह बार-बार अपना ठिकाना बदल रहा था, लेकिन पुख्ता सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया। अब पुलिस इस पूरे मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।