उत्तराखंडः (तरसेम सिंह हत्याकांड)-फरार सरबजीत सिंह पुलिस मुठभेड़ में घायल, दोनों घुटनों में लगी गोली

खबर शेयर करें

Rudrapur News: नानकमत्ता में बाबा तरसेम सिंह की हत्या के मुख्य आरोपी सरबजीत सिंह को पुलिस ने तरनतारन (पंजाब) से गिरफ्तार किया था। ऊधमसिंह नगर पुलिस उसे रुद्रपुर ला रही थी, लेकिन काशीपुर के पास गाड़ी का टायर फटने से वाहन पलट गया।

इस दौरान सरबजीत सिंह ने मौके का फायदा उठाकर एक पुलिसकर्मी की पिस्टल छीन ली और गेहूं के खेत में भागने की कोशिश की। उसने पुलिस पर फायरिंग भी की, जिसमें एक गोली पुलिसकर्मी शुभम सैनी के हाथ को छूकर निकल गई। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग की, जिसमें सरबजीत के दोनों घुटनों में गोली लग गई।

Ad

गिरफ्तारी और मुठभेड़ का घटनाक्रम

  • 28 मार्च 2024 को नानकमत्ता में डेरा कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की हत्या हुई थी।
  • इस मामले में फरार चल रहे मुख्य शूटर सरबजीत सिंह पर दो लाख रुपये का इनाम घोषित था।
  • पुलिस को सूचना मिली कि सरबजीत तरनतारन में छिपा है।
  • मंगलवार रात उसे गिरफ्तार कर ऊधमसिंह नगर लाया जा रहा था।
  • बुधवार रात करीब 10 बजे काशीपुर के पास गाड़ी का टायर फटने से वाहन पलट गया।
  • आरोपी ने पुलिसकर्मी संजय कुमार की पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश की और फायरिंग की।
यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: डीपीएस जूनियर्स में नए सत्र का उल्लासपूर्ण आगाज़

पुलिस की जवाबी कार्रवाई में सरबजीत के दोनों घुटनों में गोली लगी, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा। उसे तुरंत काशीपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। इस घटना में पुलिसकर्मी धनराज शाह के हाथ में और नानकमत्ता एसओ उमेश कुमार के सिर में चोट आई है, जबकि अन्य पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें आई हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: DPS में हवन के साथ नए सत्र 2025-26 का शुभारंभ

एसएसपी मणिकांत मिश्र और एसपी अभय प्रताप सिंह ने अस्पताल पहुंचकर आरोपी से पूछताछ की। एसएसपी ने बताया कि सरबजीत सिंह बार-बार अपना ठिकाना बदल रहा था, लेकिन पुख्ता सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया। अब पुलिस इस पूरे मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।