उत्तराखंड: थल की बजारा… गीत पर थिरकी SSP तृप्ति भट्ट, लोगों की जमकर तारीफ

खबर शेयर करें

Uttarakhand News: पहाड़ी गीत बजे और आपके कदम न थिरके ऐसा हो नहीं सकता। लोकगायक बीके सामन्त का सुपरहिट गीत थल की बजारा जहाँ भी बज जाये तो लोग थिरकने लगते है।

ऐसे ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें टिहरी गढ़वाल की एसएसपी आईपीएस तृप्ति भट्ट और उनके पति द्वारा पहाड़ी संस्कृति में थल की बाजारा गीत पर सुंदर नृत्य करते नजर आ रहे है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में ठंड ने बढ़ाई ठिठुरन, शहरों में कोहरे की दस्तक

लोग पहाड़ की संस्कृति और यहां की लोक कला को आईपीएस तृप्ति भट्ट के इस गीत में देखकर इसे खूब पसंद कर रहे हैं और जमकर सराहना कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर की सियासत गरमाई, पूर्व विधायक ठुकराल ने मुख्यमंत्री धामी से की मुलाकात

आईपीएस तृप्ति भट्ट और उनके पति रितेश भट्ट जो कि भारतीय राजस्व सेवा में कार्यरत हैं उत्तराखंड पुलिस द्वारा आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे जहां उनके द्वारा सुंदर नृत्य की प्रस्तुति की गई जिसको वहां मौजूद दर्शकों ने खूब सराहा और उसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल। मूल रूप से अल्मोड़ा की रहने वाली तृप्ति भट्ट वर्तमान में टिहरी गढ़वाल जिले की एसएससी है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।