उत्तराखंडः रिलीज होते ही छाया एम एस प्रोडक्शन यूट्यूब चैनल से महेश कुमार का ये गीत, मशहूर एक्टर शेखर पंत और निकिता गुसांई ने एक्टिंग से जीता दिल…

खबर शेयर करें

Main Chhodi Dyu Ghar Song: इन दिनों उत्तराखंडी गीतों की धूम चारों तरफ मची हुई है। आज के बदलते दौर में पहाड़ की क्या अन्य राज्यों के लोग भी उत्तराखंडी गीतों को सुन रहे है। हाल ही में एमएस प्रोडक्सन से रिलीज हुए “मैं छोड़ी द्यू घर” गीत ने खूब धूम मचाई है। इस गीत ने रिलीज होते ही धूम मचा दी है। इस गीत को गाया है महेश कुमार ने जबकि म्यूजिक डीजे ए वायरस ने दिया है। यह एक वीडियो गीत है जिसमें अपने शानदार अभिनय से मशहूर एक्टर शेखर पंत और निकिता गुसांई ने सबका दिल जीता है।

एमएस प्रोडक्सन यूट्यूब चैनल के प्रोडक्सर और लोकगायक मुकेश शर्मा ने बताया कि शेखर पंत अपनी वीडियो के चलते सोशल मीडिया पर छाये है। उनके अभिनय के दम पर कई वीडियो पर लाखों व्यूज आते है। शेखर पंत पहली बार पहाड़ी गीतों में अभिनय कर रहे है। ज्यादातर वह हिंदी स्टोरी बनाते है। इस गीत में उन्होंने शानदार अभिनय किया है। इस गीत को पवन गुरो ने लिखा है जबकि कैमरा का काम दिनेश शर्मा और शेखर पंत की टीम ने मिलकर किया है। डायरेक्शन एवं कोरियोग्राफी शुभम पटलवाल (पर्वतीय कला संगम दिल्ली) द्वारा की गई है। गीत के कास्टिंग डायरेक्टर अनिल सिंह पानू है। वीडियो में साइड अभिनय सोनू देवतल्ला ने किया है।

यह भी पढ़ें 👉  Govt Job 2023: इंटेलिजेंस ब्यूरो में 995 पदों पर निकली भर्ती, इस लिंक से करें सीधे अप्लाई…

इसके अलावा इस गीत को तैयार करने में संदीप सिंह, विक्रम भूपेश, जगदीश तिवारी, बसंत शर्मा, महेन्द्र कुंवर, गिरीश जीना, देव सौटियाल, गौरव बिष्ट, प्रदीप फर्त्याल, सीमा महर, पूजा राना, पंकज कुमार, दिनेश नेगी, जीतू रावत, भगवत मनराल, रूचि नेगी, नवीन पंत, चेतना जोशी, लक्ष्मी नेेगी, मोहित नेगी, भानू पहाड़ी, डाॅली बिष्ट, वर्षा गुसांई, कंचन रावत, यश अधिकारी, दिपेश देवतल्ला, अभिषेक सिंह ने सहयोग दिया है। एमएस प्रोडक्सन यूट्यूब चैनल के प्रोडक्सर और लोकगायक मुकेश शर्मा ने बताया कि इससे पहले भी उनके चैनल से कई सुपरहिट गीत आ चुके है। जिन्हें लोगों ने खूब पसंद किया है। बता दें कि मुकेश शर्मा खुद एक लोकगायक है। जिन्हें आवाज को उत्तराखंड के लोग बहुत पसंद करते है। अब उनके चैनल से “मैं छोड़ी द्यू घर” गीत रिलीज हुआ है जिसमें गायक महेश कुमार ने अपनी आवाज दी है। इससे पहले भी महेश कुमार के कई गीत आ चुके है। देखिये उनका ये नया गीत।

Ad Ad Ad
Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

संपादक - जीवन राज ईमेल - [email protected]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *