उत्तराखंडः स्कॉर्पियो ने मारी स्कूटी को टक्कर, दो युवकों की दर्दनाक मौत

Dehradun Accident News: देहरादून जिले के छिद्दरवाला क्षेत्र में रविवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। देहरादून से हरिद्वार की ओर जा रहे ट्रक, स्कॉर्पियो और स्कूटी के बीच हुई दुर्घटना में स्कूटी सवार दो युवकों की मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, छिद्दरवाला स्थित एक पेट्रोल पंप के पास स्कॉर्पियो ने आगे चल रही स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद स्कूटी सवार युवक संतुलन खो बैठे और सामने चल रहे ट्रक के नीचे आ गए। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। प्रभारी निरीक्षक बीएल भारती ने बताया कि मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। वहीं, हादसे के बाद स्कॉर्पियो चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।