उत्तराखंडः (दुःखद)- खाई में गिरी उत्तराखंड रोडवेज की बस, दो की मौत, दर्जनों घायल…
Masoori Bus Accident News: पहाड़ों में हादसों का सफर जारी है। आये दिन वाहनों के हादसों की खबरें आते रहती है इसके बावजूद दुर्घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है। अब आज मसूरी देहरादून हाईवे पर दर्दनाक हादसा हो गया। एक रोडवेज बस खाई में गिर गई। इस हादसे में दो महिलाओं की मौत हुई है और कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसे में 19 घायलों को देहरादून भेजा गया है,जबकि कई घायलों का मसूरी के अस्पताल में उपचार चल रहा है। आगे पढ़िए…
जानकारी के अनुसार दोपहर को उत्तराखंड रोडवेज की एक बस मसूरी देहरादून हाईवे पर शेर घड़ी के पास खाई में जा गिरी। इस दौरान बस में 40 लोग सवार थे। बस मेसानिक लॉज बस स्टैंड से देहरादून के लिए चली थी। बस के खाई में गिरते ही चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर स्थानीय लोग मौके की ओर दौडे़। आगे पढ़िए…
हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर स्थानीय लोगों की मदद से आइटीबीपी, एसडीआरएफ, फायर और पुलिस ने घायलों को खाई से बाहर निकाला। हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई। घायलों को 108 इमरजेंसी सेवा से अस्पतालों तक पहुंचाया गया। बस मसूरी से देहरादून लौट रहीं थी कि तभी रास्ते में शेर घड़ी के पास 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई। फिलहाल पुलिस पुलिस हादसे के कारणों का पता लगा रही है।