उत्तराखण्ड: दुबई से चल रहा था सट्टा, INDIA-PAK मैच से पहले लाखों का सट्टा लगाते दो गिरफ्तार…

खबर शेयर करें

DEHRADUN NEWS: भारत-पाकिस्तान मैच से पहले पटेलनगर थाना पुलिस ने सट्टे पर बड़ी कार्रवाई की है। दुबई से ऑनलाइन Skyexchange247.com, Cricketbet9.com वेबसाइट के जरिए सट्टा चल रहा था। दून में संचालित कर रहे दो आरोपी पुलिस ने दबोचे हैं। आरोपियों ने मुंबई के दो बैंक खातों में 15.16 लाख रुपये जमा करवाए थे। पता लगा कि आरोपी रकम का लेन देन भी ऑनलाइन करवा रहे हैं। पुलिस टीम बनाकर मौके पर दबिश दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:(बड़ी खबर)- नामांकन वापस लेते ही शोएब और मतीन में ठनी, लिखा पार्टी से बाहर करने का पत्र

स्पेक्टर पटेलनगर प्रदीप राणा ने बताया कि काली मंदिर देहराखास के निकट  एक कमरे से पुलिस ने मनीष (22) पुत्र जगदम्बा प्रसाद निवासी फेस 2 विद्या विहार और प्रकाश सिंह (23) पुत्र दौलत राम निवासी जैन प्लाट, वाणी विहार, रायपुर को गिरफ्तार किया। आरोपियों से पुलिस ने दो लैपटॉप और छह मोबाइल फोन कब्जे में लिए। जिनके जरिए सट्टा खिलवाया जा रहा था। 

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर की सियासत गरमाई, पूर्व विधायक ठुकराल ने मुख्यमंत्री धामी से की मुलाकात

बई से महादेव नाम का बुकी ऑनलाइन वेबसाइट बनाकर सट्टा चल रहा था। उसने पूरे भारत में 150 सेंटर बनाए हुए हैं। जिनकी जानकारी पुलिस को मिली है। इनमें एक दून के पटेलनगर क्षेत्र में निकला। आरोपी क्रिकेट मैच के साथ कैसिनों पर भी सट्टा खिलवाते हैं।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।