उत्तराखंड: कलेक्शन कर घर लौट रहा था कारोबारी 8 लाख लूट ले गए बदमाश

खबर शेयर करें

Roorki News: उत्तराखंड में लगातार अपराध बढ़ रहे है। आए दिन हत्या, दुष्कर्म, और लूट जैसी वारदातों को अंजाम दिया जा है। अब खबर मंगलौर से है। यहां स्कूटी सवार एक कारोबारी को बाइक सवार तीन बदमाशों ने डंडा मारकर नीचे गिरा दिया। इसके बाद बदमाश नोटों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। लूट के बाद क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। बैग में करीब आठ लाख रुपये बताए जा रहे हैं। लूट के बाद कारोबारी ने पुलिस को सूचना दी है। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल:(दुःखद)-नदी में नहाते समय अल्मोड़ा के दो युवकों की डूबने से मौत

जानकारी के अनुसार कोतवाली रुड़की में सोलानीपुरम निवासी राहुल गर्ग थोक कारोबारी है। गुरुवार को वह मंगलौर के दुकानदारों से पेमेंट लेने गया था। शाम करीब साढ़े सात बजे जब वह कलेक्शन करके स्कूटी से वापस रुड़की आ रहा था, तभी मंगलौर कोतवाली क्षेत्र स्थित अब्दुल कलाम चौक पर उसने स्पीड ब्रेकर पर स्कूटी धीमी की। इस दौरान वहां पहले से ही खड़े बाइक सवार तीन बदमाशों ने स्कूटी धीमी होते ही कारोबारी पर डंडे से वार किया। अचानक हुए हमले से कारोबारी स्कूटी सहित नीचे गिर गया। इसके बाद बदमाशों ने उससे नोटों से भरा बैग लूट लिया।

Ad

घटना को अंजाम देने के बाद बाइक से रुड़की बाइपास हाइवे से फरार हो गए। घटना की सूचना कारोबारी ने 112 पर फोन किया। जिसके चलते तुरंत ही पुलिस मौके पर पहुंची। सीओ पंकज गैरोला व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण ने पीड़ित से पूरी जानकारी ली। इसके बाद तुरंत ही पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। सभी चेक पोस्ट पर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी गई। बैग में आठ लाख रुपये से अधिक बताए जा रहे हैं।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।