उत्तराखंड: गौरवान्वित हुई देवभूमि, पहाड़ की बेटी श्वेता नगरकोटी बनी केरल में एसडीएम

खबर शेयर करें

उत्तराखंड में एक से बढक़र एक प्रतिभाएं अपनी काबिलियत से देवभूमि का नाम रोशन कर रही है। खेल के मैदान बॉलीवुड जगत तक। सेना से लेकर आईएएस और पीसीएस अफसर तक आज उत्तराखंड के लोगों का डंका बज रहा है। पहाड़ की बेटियां इन मामलों में सबसे आगे है। अल्मोड़ा जिले ने कई प्रतिभाओं को जन्म दिया है। जहां से क्रिकेटर एकता बिष्ट ने अपनी प्रतिभा का लोहा पूरे विश्व में मनवाया है। वहीं से एक और बेटी को अब केरल राज्य में एसडीएम की जिम्मेदारी मिली है। एक बार फिर अल्मोड़ा ही नहीं उत्तराखंड का नाम पूरे देशभर में छाया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: पौड़ी बस हादसे के बाद अस्पताल में आयी शिकायत, एक्शन में सीएम

लमगड़ा को तब एक नई पहचान मिली थी जब वर्ष 2004 में पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धौनी ने क्रिकेट में अपने बड़े धमाके से दुनियां भर में अपनी छाप छोड़ी थी। इसके बाद फिर लमगड़ा के पास एक और मौका आया है। जब श्वेता ने आईएएस की परीक्षा पास की थी। मूलरूप से अल्मोड़ा जिले के लमगडा़ निवासी श्वेता नगरकोटी को केरल के केरल के तिरूवनंतपुरम जिले में उपजिलाधिकारी का पद दिया गया है। केरल कैडर की आईएएस अधिकारी श्वेता को पद मिलने के बाद केरल से लेकर उनके पैतृक निवास अल्मोड़ा लमगड़ा में खुशी का माहौल है। एक बार फिर पहाड़ की बेटी ने केरल में अपने प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए उत्तराखंड का नाम रोशन किया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: भाजपा मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट ने आठ नुक्कड़ सभाएं कर मांगा समर्थन

बता दें कि श्वेता नगरकोटी मूलरूप से अल्मोड़ा जिले के लमगड़ा ब्लॉक में स्थितगौलीमहर गांव निवासी है जो अब केरल के तिरूवनंतपुरम जिले की उपजिलाधिकारी बन गई है। श्वेता ने वर्ष 2020 में केरल कैडर से यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण की। यूपीएससी परीक्षा में उनकी 410वीं रैंक आयी। पहाड़ की रहने वलाी श्वेता के पिता नरसिंह नगरकोटी एक निजी कंपनी में कार्यरत है जबकि उनकी माता आशा देवी एक कुशल गृहणी है। आईएएस श्वेता के उपजिलाधिकारी का कार्यभार संभालने के बाद परिवार में खुशी का माहौल है। उनके मूल निवासी अल्मोड़ा लमगड़ा में लोगों की जुबां पर सिर्फ श्वेता का नाम है। एक बार फिर पहाड़ की बेटी ने उत्तराखंड का नाम रोशन किया है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।