उत्तराखंडः क्राइम ब्रांच अधिकारी बन महिला से 1.70 करोड़ की ठगी, हरियाणा से उठा लाई पुलिस

खबर शेयर करें

Dehradun News: यमुनानगर, हरियाणा में एसटीएफ की साइबर टीम ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसने मुंबई क्राइम ब्रांच और सीबीआई अधिकारी बनकर एक महिला को डिजिटल हाउस अरेस्ट कर 1.70 करोड़ रुपये की ठगी की।देहरादून की निवासी पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्हें कुछ दिन पहले फेडेक्स कुरियर के नाम से एक फोन कॉल आया। कॉल में बताया गया कि उनके नाम पर एक पार्सल मुंबई से ताइवान भेजा गया है, जिसमें अवैध दस्तावेज, पांच पासपोर्ट, पांच एटीएम कार्ड, एक लैपटॉप, पांच हजार अमेरिकी डॉलर नकद, 200 ग्राम एमडीएमए (नारकोटिक ड्रग), और चार किलो कपड़े पाए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Budget 2025:12 लाख तक इनकम पर 60 हजार फायदा, नई टैक्स रिजीम वाले फायदे में

कॉल करने वाले ने दावा किया कि उनका आधार कार्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस में कई बार इस्तेमाल हो चुका है और उन्हें ड्रग तस्करी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किया जा सकता है। पीड़िता को मुंबई आकर जांच में सहयोग करने या फिर ऑनलाइन माध्यम से बयान दर्ज कराने के लिए कहा गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: 6 शातिर साइबर ठगों का गैंग हल्द्वानी में पकड़ा, मीडिया का आईकार्ड भी बरामद

आरोपी ने पीड़िता से आधार कार्ड नंबर मांगा और उन्हें एक एप डाउनलोड करने को कहा। इसके बाद फर्जी मुंबई क्राइम ब्रांच की वेबसाइट से कनेक्ट कर वीडियो कॉल शुरू की गई। कॉल में बताया गया कि जांच प्रक्रिया न्यायालय में पेश की जाएगी, जिसके लिए दरवाजा बंद रखने और किसी से बात न करने के निर्देश दिए गए। आरोपी ने पीड़िता को डराकर वेरिफिकेशन के नाम पर पैसे ट्रांसफर करने के लिए मजबूर किया। कहा गया कि जांच पूरी होने के बाद पूरा पैसा वापस कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: (बड़ी खबर)- बरेली रोड पर बाइक और ट्रक की भिड़ंत, बाइक सवार की दर्दनाक मौत

एसटीएफ के एसएसपी नवनीत भुल्लर ने बताया कि आरोपी मनी कुमार, जो हरियाणा के यमुनानगर स्थित मधु कॉलोनी का निवासी है, को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में एसटीएफ की साइबर टीम की कार्रवाई सराहनीय रही, जिससे आरोपी को पकड़कर ठगी का पर्दाफाश किया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।