उत्तराखंड: एशियन रेस वॉक चैंपियनशिप में पहाड़ के परमजीत ने ओलंपिक के लिए किया क्वालिफाई, आप भी दीजिए बधाई…

chamoli News:उत्तराखंड के युवा लगातार अपनी प्रतिभा का डंका बजा रहे हैं। सेना लेकर खेल के मैदान तक आज युवाओं ने उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। बेटी हो या बेटियां आज पूरे देश में उत्तराखंड का डंका बज रहा है। विगत दिवस मानसी नेगी ने गोल्ड मेडल जीतकर उत्तराखंड का नाम रोशन किया था अब चमोली जिले के परमजीत बिष्ट ने जापान में आयोजित एशियन रेस वॉक चैंपियनशिप में 9वाँ स्थान प्राप्त कर मात्र 1.20.06 समय के साथ ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है।
इसके बाद चमोली ही नहीं पूरे उत्तराखंड में जश्न का माहौल बना हुआ है बता दें कि इससे पहले परमजीत कई और मेडल अपनी झोली में डाल चुके हैं।
