उत्तराखंडः होली के दिन मातम में बदली खुशियां, ससुराल आये बागेश्वर निवासी युवक की सड़क हादसे में मौत

Kashipur Accident News: होली के दिन कई हादसों से खुशियां मातम में बदल गई। वहीं काशीपुर में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार ग्राम बनिया उड़याल तहसील चौक भैरूचौबट्टी बागेश्वर निवासी कमलेश चंद्र उम्र 30 वर्ष पुत्र स्व. हरीश चंद्र होली का त्योहार मनाने 13 मार्च को मोहल्ला टांडा उज्जैन क्षेत्र स्थित अपनी ससुराल में पत्नी और इकलौते बेटे के साथ आए थे। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को सभी ने होली मनाई। देर शाम वह अपने साले रोहित उम्र 20 वर्ष के साथ बाइक से बाजार जा रहे थे। बाइक कमलेश चंद्र का साला चला रहा था जबकि वह पीछे बैठे हुए थे। इसी बीच टांडा उज्जैन क्षेत्र में किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर जीजा-साले गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में कमलेश चंद्र की मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल रोहित को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

शनिवार को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे छोटे भाई पवन कुमार ने बताया कि उसका भाई हल्द्वानी स्थित एक कंपनी में करता था। वह होली का त्योहार मनाने के लिए बीती 13 मार्च को काशीपुर स्थित ससुराल आए थे। वह पांच भाइयों में तीसरे नंबर का था। वह अपने पीछे पत्नी अंजली और इकलौता बेटे को रोता-बिलखता छोड़ गए हैं।