उत्तराखंड:(बड़ी खबर)-लालकुआं के शराब कारोबारी से 70 लाख की लूट करने वाली महिला डकैत गिरफ्तार

खबर शेयर करें

Rudrapur News: लालकुआं के कारोबारी से 70 लाख की डकैती मामले में फरार चल रही महिला डकैत सुखविंदर कौर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से चार लाख रुपये की नकदी भी बरामद हुई है। फिलहाल महिला को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। वहीं, पुलिस डकैती में शामिल अन्य पांच आरोपितों की तलाश में जुटी हुई है।

सोने के सिक्के बेचने के नाम पर रची गई थी साजिश

Ad

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि लालकुआं निवासी शराब कारोबारी मोहित चौबे से किरन कौर उर्फ बबली ने सोने के सिक्के बेचने के नाम पर संपर्क किया था। 27 मार्च को मोहित अपने साथी संदीप शर्मा के साथ सौदे के लिए बबली के बताए पते पर पहुंचा, जहां पहले से मौजूद गिरोह के सदस्यों ने उन पर हमला कर 70 लाख रुपये लूट लिए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:(बड़ी खबर)- 50 नशीले इंजेक्शनों के साथ बनभूलपुरा के शमी और रिजवान गिरफ्तार

डकैती में शामिल थे आठ लोग

इस डकैती को अंजाम देने वालों में किरन कौर उर्फ बबली, लखविंदर उर्फ लक्खा, सतनाम उर्फ पप्पू, महेंद्र उर्फ धर्मेंद्र, गुरमेल सिंह, बलवीर सिंह उर्फ वीरू, सुखविंदर कौर और राजू रस्तोगी उर्फ कृष्णा सुनार शामिल थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः(बड़ी खबर)-समूह "ग" के 120 पदों पर भर्ती निरस्त, UKSSSC ने जारी किया नया अपडेट

अब तक तीन आरोपी गिरफ्तार, 30 लाख की बरामदगी

पुलिस ने अब तक लखविंदर उर्फ लक्खा और बलवीर सिंह उर्फ वीरू को गिरफ्तार कर 26 लाख रुपये बरामद किए थे। अब सुखविंदर कौर की गिरफ्तारी के साथ कुल तीन आरोपित गिरफ्तार हो चुके हैं और बरामद राशि 30 लाख तक पहुंच चुकी है।

सूचना पर हुई कार्रवाई, नानकमत्ता से हुई गिरफ्तारी

गुरुवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि फरार महिला आरोपी सुखविंदर कौर नानकमत्ता क्षेत्र में मौजूद है। इस पर थाना सितारगंज प्रभारी नरेश चौहान और टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे नानकमत्ता तिराहे से गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा: बीबी को छोड़ने ससुराल आया बिशन सिंह, लूट ले गया बुजुर्ग आमा के कर्णफूल

बाकी डकैतों की तलाश जारी

एसएसपी मिश्रा के अनुसार, अब भी किरन कौर उर्फ बबली, सतनाम उर्फ पप्पू, महेंद्र उर्फ धर्मेंद्र, गुरमेल सिंह और राजू रस्तोगी उर्फ कृष्णा सुनार की तलाश की जा रही है। पुलिस की टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं और लूटी गई शेष 40 लाख की बरामदगी के प्रयास जारी हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।