उत्तराखंड: उत्तरकाशी से लेकर थाईलैंड तक करोड़ों का मालिक है हाकम रावत, मोरी में है 10 करोड़ का रिसॉर्ट

खबर शेयर करें

Uttarkashi News: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्नातक स्तरीय परीक्षा में पेपर लीक मामले में पकड़े गए उत्तरकाशी के जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह रावत को भारतीय जनता पार्टी ने छह साल के लिए निकाल दिया है। पार्टी अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देशों पर यह कार्रवाई की गई है। वही जांच में कई लोगों के नाम आने की संभावना है। आगे पढ़े…

पेपर लीक के मामले के आरोपी जिला पंचायत सदस्य नेता हाकम सिंह रावत अकूत संपत्ति का मालिक है। रावत के भाजपा से छह वर्ष के लिए निष्कासन के बाद मोरी क्षेत्र सहित उससे जुड़े व्यक्तियों व कुछ पंचायत प्रतिनिधियों में हडक़ंप मचा हुआ है। मोरी के लिवाड़ी गांव निवासी हाकम सिंह रावत की राज्य के विभिन्न जिलों में काफी संपत्ति है। हाकम सिंह रावत ने जौनसारी गीतों की एलबम में नृत्य किया है जो इन दिनों इंटरनेट मीडिया पर कटाक्ष के साथ वायरल हो रहे हैं। इसके अलावा हाकम की हवेली और चोरी का मामल मोरी में कहावत को खूब वायरल किया जा रहा है। आगे पढ़े…

Ad

जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह रावत लंबे समय से भाजपा से जुड़ा था। भाजपा के कई नेताओं और एक पूर्व मुख्यमंत्री से उसकी गहरी निकटता है। लेकिन, पेपर लीक मामले में एसटीएफ की ओर से गिरफ्तार किए जाने के बाद भाजपा प्रदेश संगठन ने हाकम सिंह रावत को पार्टी से छह वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया है। वहीं एसटीएफ को जब हाकम सिंह रावत की संपत्ति के बारे मेें जानकारी मिली तो उनकी आंखें खुली की खुली ही रह गईं। जांच में जो आया वह चौका ने वाला था। हाकम का उत्तरकाशी के मोरी ब्लॉक स्थित सांकरी में आलीशान रिजार्ट है, जिसकी कीमत 10 करोड़ के करीब है। रिजार्ट पर देवदार की लकड़ी लगी हुई है, जहां पर नेताओं व वरिष्ठ अधिकारियों का आना-जाना लगा रहता है। आगे पढ़े…

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः निर्माण के दौरान चौथी मंजिल से गिरे मजदूर, दो की मौत, एक घायल

इसके अलावा हाकम सिंह रावत का उत्तरकाशी व देहरादून में आलीशान घर है। होटल, होम स्टे, सेब के बगीचे सहित कई बड़ी संपत्ति हाकम सिंह रावत के पास हैं। हाकम की उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी संपत्ति है। थाईलैंड में भी उसके रिजार्ट व होटल में शेयर होने की बात सामने आ रही है। नकल माफिया हाकम सिंह विदेश घूमने का शौकीन है। पिछले कुछ समय के दौरान ही वह पांच बार थाईलैंड घूमने जा चुका है।

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।