उत्तराखंडः(गजब)-मई का उठा नहीं, अप्रैल का राशन बंटा नहीं, दुकान हुई सील

Jaspur News: मोहल्ला नत्था सिंह स्थित एक राशन की दुकान में अनियमितताएं पाए जाने पर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए दुकान को सील कर दिया है। एसडीएम चतर सिंह चौहान ने मंगलवार को वरिष्ठ पूर्ति निरीक्षक मुकुल गजरोला एवं मीनाक्षी रावत के साथ अचानक छापा मारा।
छापेमारी के दौरान दुकान बंद मिली। अधिकारियों की फटकार के लगभग आधे घंटे बाद डीलर ने दुकान खोली। टीम ने दुकान की वीडियोग्राफी कर वहां रखे चावल के बोरों की जांच की। एसडीएम ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि दुकान में अप्रैल माह का राशन जमा है, जिसे अब तक उपभोक्ताओं को वितरित नहीं किया गया है।

प्राथमिक जांच में शिकायत सही पाए जाने पर दुकान को तत्काल सील कर दिया गया और पूर्व निरीक्षक को जांच के निर्देश दिए गए हैं। वरिष्ठ पूर्ति निरीक्षक मुकुल गजरोला ने बताया कि इससे पहले भी अनियमितताएं पाए जाने पर दुकान को निलंबित कर संचालन की जिम्मेदारी डीलर राजकपूर को दी गई थी। लेकिन उसने भी नियमों का पालन नहीं किया और दूसरों के माध्यम से दुकान चलवा रहा था।
डीलर ने न तो मई माह का राशन उठाया, न ही स्टॉक वेरिफिकेशन कराया और न ही नक्शा जमा किया। संचालक को नोटिस जारी कर दो दिन के भीतर स्पष्टीकरण देने को कहा गया है। इस अचानक हुई कार्रवाई से अन्य राशन डीलरों में हड़कंप मच गया है। प्रशासन ने साफ किया है कि लापरवाही या गड़बड़ी पर सख्त कदम उठाए जाएंगे।