उत्तराखंडः(गजब)-मई का उठा नहीं, अप्रैल का राशन बंटा नहीं, दुकान हुई सील

खबर शेयर करें

Jaspur News: मोहल्ला नत्था सिंह स्थित एक राशन की दुकान में अनियमितताएं पाए जाने पर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए दुकान को सील कर दिया है। एसडीएम चतर सिंह चौहान ने मंगलवार को वरिष्ठ पूर्ति निरीक्षक मुकुल गजरोला एवं मीनाक्षी रावत के साथ अचानक छापा मारा।

छापेमारी के दौरान दुकान बंद मिली। अधिकारियों की फटकार के लगभग आधे घंटे बाद डीलर ने दुकान खोली। टीम ने दुकान की वीडियोग्राफी कर वहां रखे चावल के बोरों की जांच की। एसडीएम ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि दुकान में अप्रैल माह का राशन जमा है, जिसे अब तक उपभोक्ताओं को वितरित नहीं किया गया है।

Ad

प्राथमिक जांच में शिकायत सही पाए जाने पर दुकान को तत्काल सील कर दिया गया और पूर्व निरीक्षक को जांच के निर्देश दिए गए हैं। वरिष्ठ पूर्ति निरीक्षक मुकुल गजरोला ने बताया कि इससे पहले भी अनियमितताएं पाए जाने पर दुकान को निलंबित कर संचालन की जिम्मेदारी डीलर राजकपूर को दी गई थी। लेकिन उसने भी नियमों का पालन नहीं किया और दूसरों के माध्यम से दुकान चलवा रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानीः (बड़ी खबर)-पटरानी सड़क हादसे की जांच एसडीएम को सौंपी, पढ़ लिजिए खबर

डीलर ने न तो मई माह का राशन उठाया, न ही स्टॉक वेरिफिकेशन कराया और न ही नक्शा जमा किया। संचालक को नोटिस जारी कर दो दिन के भीतर स्पष्टीकरण देने को कहा गया है। इस अचानक हुई कार्रवाई से अन्य राशन डीलरों में हड़कंप मच गया है। प्रशासन ने साफ किया है कि लापरवाही या गड़बड़ी पर सख्त कदम उठाए जाएंगे।

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।