उत्तराखंड: केदारनाथ विधान सभा उप चुनाव, कॉग्रेस ने की प्रत्याशी के नाम की घोषणा
Dehradun News: केदारनाथ विधान सभा से कांग्रेस ने मनोज रावत को अपना प्रत्याशी बनाया है। आज इसकी घोषणा कर दी गई है।
बता दें कि, पिछले चुनाव में मनोज रावत को निर्दलीय प्रत्याशी से भी कम वोट मिले थे। उत्तराखंड में केदारनाथ सीट पर उपचुनाव होना है। यह सीट बीजेपी विधायक शैलारानी के निधन से खाली हुई है। कांग्रेस ने बद्रीनाथ, मंगलौर सीट पर जीत के बाद केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव को लेकर भी उत्साहित है। वह रणनीति बनाने में जुटी है। इसके लिए प्रत्याशी चयन पर लंबा मंथन चला। इस बीच कांग्रेस में ऑब्जर्वर को लेकर मनमुटाव भी दिखा।