उत्तराखंड: केदारनाथ विधान सभा उप चुनाव, कॉग्रेस ने की प्रत्याशी के नाम की घोषणा

खबर शेयर करें

Dehradun News: केदारनाथ विधान सभा से कांग्रेस ने मनोज रावत को अपना प्रत्याशी बनाया है। आज इसकी घोषणा कर दी गई है।

बता दें कि, पिछले चुनाव में मनोज रावत को निर्दलीय प्रत्याशी से भी कम वोट मिले थे। उत्तराखंड में केदारनाथ सीट पर उपचुनाव होना है। यह सीट बीजेपी विधायक शैलारानी के निधन से खाली हुई है। कांग्रेस ने बद्रीनाथ, मंगलौर सीट पर जीत के बाद केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव को लेकर भी उत्साहित है। वह रणनीति बनाने में जुटी है। इसके लिए प्रत्याशी चयन पर लंबा मंथन चला। इस बीच कांग्रेस में ऑब्जर्वर को लेकर मनमुटाव भी दिखा।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात पाक्षिक समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।