UTTARAKHAND JOB: अब इस विभाग में निकली समूह ग के पदों पर भर्ती, 16 अगस्त से शुरू होंगे आवेदन…
UTTARAKHAND JOB: प्रदेश के बेरोजगार युवकों के लिए अच्छी खबर है। सरकार ने मेडिकल कॉलेजों में समूइ ग के पदों पर भर्ती निकाली है। अगर आप भी स्वास्थ्य विभाग के लिए तैयारी कर रहे थे तो आपके लिए यह अच्छा मौका है। राज्य के राजकीय मेडिकल कॉलेजों हेतु समूह ‘ ग ‘ के अन्तर्गत टेक्नीशियन संवर्ग के रिक्त 306 पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु विज्ञप्ति एतद्द्वारा सूचित किया जाता है कि विज्ञापन संख्या उचि 0 से 0 च 0 बो 0 / परी 0 ( टैक्नी 0 ) / 02 / 2020-21 / 465 दिनाक 13 अगस्त , 2021 के माध्यम से उत्तराखण्ड राज्य के राजकीय मेडिकल कॉलेजों हेतु समूह ग के अन्तर्गत टैक्नीशियन संवर्ग के रिक्त 306 पदों पर सीधी भर्ती का विज्ञापन प्रकाशित किया जा रहा है।
विज्ञापन की शर्तानुसार अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाईट www.ukmssb.org पर दिनाक 16 अगस्त , 2021 से ऑनलाईन आवेदन पत्र भर सकते है। ऑनलाईन आवेदन भरने तथा आवेदन शुल्क जमा करने की अन्तिम तिथि 15 सितम्बर , 2021 ( सांय 05:00 बजे ) तक है । विस्तृत विज्ञापन से सम्बन्धित विवरण बोर्ड की वेबसाइट www.ukmssb.org पर उपलब्ध है । अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने से पूर्व विज्ञापन में वर्णित समस्त निर्देशों का भली – भाँति आध्ययन कर लें ।