उत्तराखंड: लॉकडाउन में हल्द्वानी में यहां परोसी जा रही थी बिरयानी, पुलिस की एंट्री से प्लेट हाथ में लेकर भागे लोग…

Pahad Prabhat News Haldwani: कोरोना काल में पूरे राज्य में लॉकडाउन लगा है। आवश्यक वस्तुओं की दुकानों के अलावा अन्य दुकानों को खोलने पर रोक लगाई गई है। फिर भी कई लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है। गाइडलाइन का उल्लंघन कर कई होटल और रेस्टोरेंट मालिक अपनी दुकान खोल रहे है। ऐसे में पुलिस को सूचना मिली कि लाइन नंबर 8 में एक बिरयानी सेंटर के बाहर लोगों की लाइन लगी है तो सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, देखा तो लोग बगैर मास्क के बिरयानी लेने पहुंचे थे। पुलिस को देखते ही खरीददार भाग निकले। पुलिस ने रेस्टोरेंट स्वामी का चालान कर दिया।
बनभूलपुरा थानाध्यक्ष को प्रमोद पाठक को सूचना मिली कि बनभूलपुरा क्षेत्र में गाइडलाइन का उल्लंघन कर लाइन नंबर आठ में एक बिरयानी सेंटर खुल रहा है। जहां चोरी छिपे रोज बिरयानी बेची जा रही है। लोग बिरयानी के लिए वहां भीड़ लगा रहे है। फिर क्या था पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस बीच बिरयानी का स्वाद लेने वालों में भगदड़ मच गई। स्वादिष्ट बिरयानी कड़वी हो गई। पुलिस ने लॉकडाउन के उल्लंघन में कई लोगों को चालान कर दिया। साथ ही बिरयानी बेचने वाला का भी चालान कर दिया।










