उत्तराखंड : नैनीताल के देव ने पहले प्रयास में बिना कोचिंग क्लियर की JEE Advanced परीक्षा, ऑल इंडिया में मिली 5190 रैंक
JEE Advanced Result 2022: सरोवर नगरी के मेधावी देव बवाड़ी ने जेईई एडवांस पास कर प्रतिभा का लोहा मनवाया है। देव की ऑल इंडिया रैंकिंग 5190 है। पहाड़ की प्रतिभाएं लगातार अपने प्रतिभा का डंका बजा रही है। अब नैनीताल के देव ने पास कर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। इससे पहले देव ने जेईई मेन में 98.3 परसेंटाइल हासिल की थी। बचपन से ही मेधावी देव ने दसवीं परीक्षा 96.8 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय टॉप किया था, जबकि इसी साल 12 वीं की परीक्षा 97.5 प्रतिशत अंक हासिल कर फिर से स्कूल टॉप किया था। आगे पढ़ें…
देव व्यवसायी जगदीश बवाड़ी व ग्रहणी पुष्पा बवाड़ी के पु़त्र है। देव के माता पिता ने बेटे की सफलता को माता नयना देवी, नंदा सुनंदा का प्रसाद बताया है जबकि देव ने सफलता का श्रेय माता-पिता, दादा सुरेश बवाड़ी समेत परिवार व गुरुजनों को दिया है। आगे पढ़ें…
इस परीक्षा की तैयारी के लिए देव हर दिन 10 से 12 घंटे तक पढ़ाई की और इंटरनेट मीडिया से दूरी बनाकर रखी। देव ने बिना कोचिंग के ही यह सफलता हासिल की है। देव ने बताया कि घर पर तैयारी के दौरान वह यूट्यूब की मदद लेते थे। यहां मौजूद ट्यूटोरियल ने पेपर और इसमें पूछे जाने वाले सवालों को समझने में बेहद मदद की। बेहद सादगी पसंद देव को बेहतरीन खाने का शौक है।