उत्तराखंड: नैनीताल में महिला SI से भिड़े दिल्ली के रहीसजांदे, हमारी छह करोड़ की कार पर कैसे हाथ लगाया… वर्दी उतरवा दूंगा…

खबर शेयर करें

Nainital Crime News: कोरोना केस कम होने के बाद पर्यटकों की आवाजाही शुरू हो चुकी है। ऐसेे में हर दिन हजारों पर्यटक उत्तराखंड पहुंच रहे है। लेकिन कई पर्र्यटक पुलिस से लेकर स्थानीय लोगों को हेकड़ी दिखाने से बाज नहीं आ रहेे है। इससे पहलेे भी कई मामले आ चुके है। अब रविवार को जो मामला आया वो तो सबसे गजब का था। चैकिंग कर रही जब एक महिला दारोगा नेे हिमाचल नंबर की कार रोकी तो बखेड़ा खड़ा हो गया। आइये पढ़ते है पूरी खबर…

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: विज्डम स्कूल में रंगों का त्यौहार होली उत्सव की मची धूम

कार में चढ़ी थी काली फिल्म

दरअसल रविवार की शाम माल रोड में एसआई राजकुमारी ड्यूटी पर थीं। इस बीच एक एक कार के शीशे में काली फिल्म देख एसआई ने चालक को रोका। एसआई ने काली फिल्म हटाने के लिए कहा तो लेकिन कार सवार पर्यटक अभद्रता पर उतर आए। देखते ही देेखते हंगामा हो गया। हंगाम देख भीड़ एकत्र हो गर्ई। पुलिस ने चालान करने की बात कही तो पर्यटक गाली-गलौज करने लगे। राहगीरों ने पर्यटकों से सभ्यता से पेश आने को कहा तो वहां हंगामा हो गया। पर्यटकों व महिला एसआई के बीच धक्का मुक्की भी हो गई।

Ad

महिला पर्यटक बोली छह करोड़ की है कार

कार में सवार एक महिला पर्यटक ने गलती मानने के बजाय कार की कीमत बताना जरुरी समझा। कहने लगी छह करोङ की कार है, कार पर कैसे हाथ लगा दिया। कार सवार महिला दरोगा से अभद्रता कर धक्का मुक्की पर उतारू हो गए। पर्यटक पुलिस कर्मियों को उनकी वर्दी उतरवाने की धमकी दे दी। इसके बाद पुलिस सख्ती दिखाते हुए पर्यटकों को गाड़ी में बैठाकर थाने ले आई। पर्यटक थाने में आकर भी पुलिस से अभद्रता करते रहे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: राइजिंग स्टेप प्ले स्कूल में धूमधाम से मनाई होली, बच्चों ने एक -दूसरे को लगाया गुलाल

पर्यटकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

इस मामले में एसओ विजय मेहता ने बताया कि बसंत विहार दिल्ली निवासी शिवम कुमार मिश्रा और संदीप लामा, विवेक व आर्यनगर कानपुर निवासी महिला के खिलाफ आईपीसी की धारा 504, 506, 353,186 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आज कोर्ट में पर्यटकों की पेशी की जाएगी।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।