उत्तराखंड: पिथौरागढ़ में राशन ले जा रहा वाहन खाई में समाया, चालक की दर्दनाक मौत…

PITHORAGADH ACCIDENT NEWS: खबर पिथौरागढ़ से है जहां एक कैंटर के खाई मेंं गिरने से चालक की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ को मामले की सूचना दी। उपनिरीक्षक राजेश जोशी के नेतृत्व में टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे। जहां से शव को बाहर निकाला गया। चालक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
बताया जा रहा है कि वाहन यूके 05 सीए 1633 के अनियंत्रित होकर करीब 300 मीटर गहरी खाई में गिर गया। पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने रात के अंधेरे युवक की तलाश की लेकिन यसुवकम नहीं मिला। काफी खोजबीन के बाद युवक का शव मिला। युवक की पहचान त्रिभुवन जोशी उम्र 42 वर्ष पुत्र खिलानंद जोशी निवासी मेलापानी, थल रूप में हुई। शव को खाई से बाहर निकाला गया।

बताया जा रहा है कि शुक्रवार शाम वह पिथौरागढ़ से राशन लेकर थल की ओर जा रहे थे। इसी दौरान औलाधार के पास कैंटर अनियंत्रित होकर लगभग 300 मीटर गहरी खाई में गिर गया। घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।