उत्तराखंडः पहाड़ी अंदाज में दिखे पीएम मोदी, बोले, अपने परिवार की एक डेस्टिनेशन वेडिंग करें उत्तराखंड में…

खबर शेयर करें

Uttarakhand News: जब-जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उत्तराखंड आये हैं तब-तब अलग-अलग अंदाज में दिखे है। अब आज देहरादून में ’उत्तराखण्ड वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन 2023’ के उद्घाटन में पीएम मोदी पहुंचे तो एक बार फिर पहाड़ी अंदाज में दिखे। सर पर पहाड़ी टोपी और बास्केट ने पहाड़ की संस्कृति की झलक दिखी। हजारों की संख्या में पहुंचे लोगों और निवेशकों को पीएम मोदी का यह अंदाज भा गया। अगला पैरा पढ़े…

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: (गजब)- दोस्ती में मिली दगा, रखवाली को दिया मकान दोस्त ने साजिश रच बेच डाला

रोड शो करने के बाद परिसर में पहुंचते ही सीएम धामी ने उनका स्वागत किया। इसके बाद पीएम मोदी यहां शिखर सम्मेलन से जुड़ी प्रदर्शनी देखी। इस मौके पर पीएम मोदी ने उत्तराखंड की खूबियां बताते हुए निवेशकों को राज्य में निवेश करने के लिए प्रेरित किया। पीएम मोदी ने कहा कि मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि जोड़े अपने जीवन की यात्रा यहां आने के बजाय विदेश में क्यों जाते है। मेक इन इंडिया की तरह वेड इन इंडिया भी चलाया जाए। आप कुछ निवेश कर पाओ या नहीं, लेकिन अपने परिवार की एक डेस्टिनेशन वेडिंग अगले पांच साल में उत्तराखंड में करें। अगले पांच साल में पांच हजार डेस्टिनेशन वेडिंग भी उत्तराखंड में हुई तो ये एक नया क्षेत्र खड़ा हो जाएगा। अगला पैरा पढ़े…

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः (बड़ी खबर)-चुनावों की तैयारी में जुटी भाजपा, नियुक्त किये पर्यवेक्षक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विगत दिनों टनल से सुरक्षित निकालने के सफल अभियान पर आप सभी का अभिनंदन करता हूं। मैंने उत्तराखंड की भावनाओं और संभावनाओं की निकट से देखा है। उन्होंने गीत…जहां अंजुली में गंगाजल हो, जहां हर एक मन बस निश्चल हो, जहां नारी में सच्चा बल हो उस देवभूमि का आशीर्वाद लिए मैं चलता जाता हूँ..है भाग्य मेरा सौभाग्य मेरा मैं तुमको शीश नवाता हूं…के माध्यम से उत्तराखंड के प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त किया।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।