उत्तराखंडः पति का अपहरण कर मांगी पांच लाख की रंगदारी, पत्नी ने नहीं दिये रूपये

खबर शेयर करें

Roorkee News: एक युवक का अपहरण कर उसकी पत्नी से पांच लाख रुपये की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। इधर पत्नी ने रुपए देने से इन्कार का दिया तो आरोपी उसके पति को रुड़की क्षेत्र में उतारकर भाग गए। इसके बाद दोनों पति पत्नी ने कोतवाली में पहुंचकर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया । जिसके बाद पुलिस घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: नये साल में यातायात को लेकर सीएम धामी ने दिए अधिकारियों को ये निर्देश

पुलिस के मुताबिक, शहर कोतवाली क्षेत्र के ब्रह्मपुरी इलाके में नरेश कुमार परिवार के साथ रहते हैं। वह शृंगार सामग्री बेचते हैं। शुक्रवार की शाम वह टहलने के लिए घर से निकले थे। वीआइपी डामकोठी के पास पहुंचने पर उन्हें दो युवक मिले और बातचीत शुरू कर दी। आरोप है कि इसी दौरान एक कार उनके पास आकर रुकी और युवकों ने उन्हें कार के अंदर खींच लिया। कार में तीन अन्य युवक सवार थे। इसके बाद तीनों ने उनके मोबाइल से पत्नी पूनम को फोन किया और छोड़ने की एवज में पांच लाख की रकम मांगी। पैसे उन्होंने आनलाइन ट्रांसफर करने की बात कही। लेकिन, पूनम ने पैसे न होने की बात कही

यह भी पढ़ें 👉  Breaking: उत्तराखंड में अग्निवीर के 2000 पदों पर युवाओं को मिलेगा भर्ती का सुनहरा मौका

इस पर वह पहले तीन लाख और बाद में 30 हजार रुपये लेने पर राजी हो गए। हालांकि पूनम के 30 हजार रुपये भी न होने की बात कही तो वह नरेश कुमार को मोहम्मदपुर मोहनपुरा रुड़की में कार से उतारकर भाग गए। इसके बाद नरेश ने फोन कर पत्नी को सूचना दी और दोनों कोतवाली पहुंच गए। उन्होंने पुलिस को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया। शहर कोतवाल कुंदन सिंह राणा ने बताया कि घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।