उत्तराखंड: शादी में शामिल होने आए थे पति-पत्नी, अंगीठी के धुएं से दम घुटने से मौत

खबर शेयर करें

Tehari News: टिहरी गढ़वाल के भिलंगना ब्लॉक के ग्राम पंचायत द्वारी-थापला में एक दुखद घटना सामने आई है। शादी समारोह में शामिल होने गांव पहुंचे एक दंपती की अंगीठी के धुएं से दम घुटने के कारण मौत हो गई। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

जानकारी के अनुसार, मृतक दंपती मदन मोहन सेमवाल और उनकी पत्नी शादी समारोह के बाद रात में कमरे का दरवाजा बंद करके सो गए। ठंड से बचने के लिए उन्होंने कमरे में अंगीठी जलाई थी। ग्राम प्रशासक ने बताया कि रात को अंगीठी से निकली गैस और धुएं के कारण दम घुटने से दोनों की मौत हो गई। शुक्रवार सुबह उनके बेटे ने उन्हें जगाने के लिए आवाज दी, लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। काफी देर तक कोई उत्तर न मिलने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। दरवाजा तोड़ने पर दोनों को मृत अवस्था में पाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा: वार्ड नंबर 14 लक्ष्मेश्वर में डोर टू डोर पहुंचे हेम जोशी

मृतक मदन मोहन सेमवाल राजकीय इंटर कॉलेज सरस्वती सैण में लिपिक के पद पर कार्यरत थे। परिजनों और ग्रामीणों ने मिलकर बातचीत के बाद उनके पैतृक घाट पर दंपती का अंतिम संस्कार कर दिया। इस मामले में पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गई। ग्राम प्रशासक ने बताया कि ग्रामीणों ने इसे हादसा मानते हुए पुलिस को जानकारी देना जरूरी नहीं समझा। इस घटना के बाद से मृतक के बेटे और विवाहित बेटी गहरे सदमे में हैं। गांव में भी मातम का माहौल है। गमगीन माहौल में शादी की रस्में महज औपचारिकता के तौर पर पूरी की गईं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: कमरे में महिला का सड़ा-गला शव, बदबू आने से लोगों को लगी खबर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।