उत्तराखंड: जहरखुरानी का शिकार बना नकदी उड़ाई, फिर एकाउंट से भी गायब कर दिए लाखों रुपए

खबर शेयर करें

Rudrapur News : जहरखुरानी की खबरें आपने बहुत पढ़ी होगी। जिसमें लोगों को लूटा जाता है। लेकिन गदरपुर में एक गजब का मामला देखने को मिला।दिल्ली से रुद्रपुर आ रहे गदरपुर निवासी युवक को सहयात्री पर विश्वास कर कोल्ड ड्रिंक पीना महंगा पड़ गया। कोल्ड ड्रिंक पीते ही वह बेहोश हो गया।

युवक का आरोप है कि इस दौरान बस में सवार दूसरा युवक उससे 1.25 लाख की नकदी के साथ ही सोने के चेन और अंगूठी के साथ ही आधार कार्ड, पेन कार्ड, मोबाइल और दो एटीएम कार्ड भी ले गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: हनुमान चालीसा पाठ के साथ कांग्रेस के चुनावी कार्यालय का शुभारंभ, भरा जीत का दंभ

जानकारी के अनुसार इस्लामनगर, गदरपुर निवासी नदीम खान पुत्र नियाज खान ने बताया कि 30 जून की शाम वह दिल्ली से रुद्रपुर के लिए बस में बैठा था। उसकी सीट पर एक अन्य युवक भी बैठा हुआ था। रास्ते में दोनों की बोलचाल हुई तो उसने उसे कोल्ड ड्रिंक पिलाई। उसके कुछ समय बाद वह बस में बेहोश हो गया और डीडी चौक पर ही पड़ा रहा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी नगर निगम चुनाव: सर्द मौसम में डोर टू डोर चली ललित, दीपक और सुमित की तिकड़ी

उसके बैग में 1. 25 लाख, सोने की अंगूठी, चेन, आधार कार्ड, पेन कार्ड, डाइविंग लाइसेंस, दो एटीएम, मोबाइल थे। उसके घर न पहुंचने पर स्वजनों ने तलाश की तो वह उन्हें डीडी चौक पर बेहोश मिला। इस पर उन्होंने उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। दो दिन बाद जब उसे होश आया तो उसने अपने दोनों बैंक की स्टेटमेंट चेक किए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: दमुआढुंगा में दर्जनों जनप्रतिनिधियों ने थामा कांग्रेस का हाथ

उसके दोनों बैंक खातों से 5.40 लाख रुपये भी गायब हैं। उसने पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर रुपये और अन्य सामान बरामदगी की मांग की है। कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।