उत्तराखंडः नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, फिर से होगा मतदान

खबर शेयर करें

Nainital News: नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में कांग्रेस समर्थित पांच जिला पंचायत सदस्यों के कथित अपहरण मामले पर हाई कोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है। कोर्ट ने आदेश दिया है कि अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए फिर से मतदान कराया जाए।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीएम वंदना ने हाई कोर्ट को बताया कि इस संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग को सिफारिश भेजी जा रही है। साथ ही एसएसपी को सदस्यों को अगवा करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं। यह पूरा घटनाक्रम इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो चुका है।

सुबह हुई इस हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद मामला हाई कोर्ट पहुंचा, जहां कोर्ट ने पुलिस सुरक्षा में सदस्यों को मतदान कराने के निर्देश दिए। इसके बाद भारी पुलिस बल दो वाहनों में 10 सदस्यों को जिला पंचायत कार्यालय लेकर पहुंचा और गहमागहमी के बीच मतदान कराया गया। अब तक 22 सदस्य मतदान कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: रजत जयंती वर्ष में आँचल संघ की पहल, उपभोक्ताओं को किया जागरूक

सुबह ही नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने आरोप लगाया कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके सदस्यों का अपहरण किया है। कांग्रेसी उम्मीदवारों ने चुनाव बहिष्कार का ऐलान कर हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट ने पांच गायब सदस्यों को तलाश कर मतदान कराने के भी निर्देश दिए।

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।