उत्तराखंडः हैलो अमित शाह का बेटा बोल रहा हूं, विधायक से की लाखों की डिमांड

खबर शेयर करें

Haridwar News: रानीपुर विधायक आदेश चौहान को गृह मंत्री अमित शाह का पुत्र बनकर फोन कर पांच लाख रुपये मांगने का मामला सामने आया है। इस ठगी के प्रयास के बाद पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कैसे हुआ ठगी का प्रयास?

विधायक आदेश चौहान के पीआरओ रोमिश कुमार की तहरीर के अनुसार, बृहस्पतिवार को विधायक के नंबर पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आई। फोन करने वाले ने खुद को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पुत्र जय शाह बताया और राजनीतिक विषयों पर चर्चा की। इसके बाद उसने दावा किया कि गृह मंत्री की व्यस्तता के कारण भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के पुत्र हरीश नड्डा को उत्तराखंड से संबंधित निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया गया है। कॉलर ने विधायक से पार्टी फंड में सहयोग की अपील करते हुए कहा कि वे शुक्रवार को पांच लाख रुपये की व्यवस्था कर दिल्ली पहुंचें, जहां उनकी मुलाकात गृह मंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष से करवाई जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल में बड़ा विवाद, प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महासचिव व अन्य पदाधिकारियों ने दिया इस्तीफा

ठगी का भंडाफोड़ और धमकी

संदेह होने पर विधायक आदेश चौहान ने किसी अन्य माध्यम से हरीश नड्डा से संपर्क किया, तब उन्हें पता चला कि यह पूरी तरह से ठगी का प्रयास था। जब दोबारा कॉल आई और विधायक ने ठग को सच उजागर होने की बात कही, तो उसने धमकी दी कि यदि रुपये नहीं दिए गए तो वह अपनी टीम से सोशल मीडिया पर गलत प्रचार करवाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  Weather News: उत्तराखंड में बदला मौसम, इन जिलों में ठंडी हवाओं के साथ बारिश के आसार

पुलिस ने शुरू की जांच

थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ ने बताया कि विधायक की शिकायत के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कॉल कहां से और किसके द्वारा की गई थी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: (बड़ी खबर)-इस बिल्डर्स से 220 लोगों ने खरीदे प्लाट, जमीन निकली कुछ ऐसी की जानकर सभी हैरान

साइबर ठगी के बढ़ते मामले

यह मामला एक बार फिर दिखाता है कि साइबर ठग कैसे प्रभावशाली लोगों को निशाना बना रहे हैं। आम जनता और राजनेताओं को ऐसे फर्जी कॉल से सतर्क रहने की जरूरत है। पुलिस भी लोगों से अपील कर रही है कि वे किसी भी संदिग्ध कॉल को गंभीरता से लें और तुरंत सूचना दें।

Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।