उत्तराखंडः बाहर लगा था गुप्ता चाट भंडार का बोर्ड, स्कैन किया तो निकला गुलफाम

खबर शेयर करें

Roorki News: खबर रूड़की से है। जहां उस समय बवाल हो गया जब मंगलौर के नारसन में गुप्ता चाट भंडार के बगल में उनके नाम का ही काउंटर लगाकर मुस्लिम युवक दुकान चल रहा था। एक ग्राहक ने सामान लेने के बाद जब आनलाइन पैमेंट किया तो हकीकत सामने आई। इसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। जिसके गंभीरता के लेते हुए पुलिस ने युवक और चाट भंडार संचालक से पूछताछ की है।

Ad

जानकारी के अनुसार मंगलौर के नारसन में पुरकाजी निवासी अशोक गुप्ता की चाट की दुकान है। उनकी दुकान के बगल में एक चाय, काफी और सिगरेट की दुकान है। इस दुकान के बाहर गुप्ता चाट भंडार का बोर्ड लगाकर सामान बेचा जा रहा था। शुक्रवार को नारसन बार्डर पर योग साधना आश्रम मुजफ्फरनगर के संचालक स्वामी यशवीर महाराज को पुलिस ने बार्डर पर रोक लिया। गुप्ता चाट भंडार के आसपास स्वामी यशवीर दुकानदारों को भगवान वराह की फोटो लगाने के लिए देने लगे।

तभी वहां वहां पर काफी संख्या में लोग और पत्रकार भी पहुंच गए। एक युवक ने गुप्ता चाट भंडार से सटी दुकान से कुछ सामान खरीदा था। इस दुकान के बाहर गुप्ता चाट भंडार का कांउटर भी लगा था। जब युवक ने भुगतान के लिए दुकान पर लगे क्यूआर कोड को स्कैन किया तो उसमें बैंक खाताधारक का नाम गुलफाम आया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:(बड़ी खबर)- फर्जी चेकिंग के नाम पर लूटने वाले लिफाफा गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार

जिसके बाद उस युवक ने विरोध जताया। तभी यह अन्य लोगों को यहबात पता चली तो वहां पर मौजूद पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने गुलफाम को हिरासत में ले लिया। इसके बाद पुलिस ने गुप्ता चाट भंडार के संचालक को बुलाकर उनसे पूछताछ शुरू की। इस दौरान गुलफाम निवासी पुरकाजी, जिला मुजफ्फरनगर का कहना था कि पहले वह चाट की दुकान पर कर्मचारी था। करीब एक साल पहले उसने चाट भंडार के बगल में अपनी दुकान खोली थी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: सीएम धामी ने किया नागर विमानन सम्मेलन में प्रतिभाग

जिसका खाता भी उसने अलग खोल रखा है। लेकिन, जब पुलिस ने उससे दुकान के बाहर लगे गुप्ता चाट भंडार के काउंटर रखने का कारण पूछा तो कोई भी ठोस जवाब नहीं दे सका। पुलिस दोनों लोगों से पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में मुकदमा दर्ज करेगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।