उत्तराखड: (अच्छी खबर)-आज प्रदेश में रिकॉर्ड तोड़ मरीजों ने कोरोना को हराया, इस जिले में आये मात्र इतने केस
Corona Update Uttarakhand: बुधवार को राज्य में 7333 लोग कोरोना से जंग जीत कर घर वापस आए हालांकि राज्य में 4442 नए मामले सामने आए हैं और पिछले 24 घंटे में राज्य के विभिन्न अस्पतालों में 110 लोगों की उपचार के दौरान मौत हुई है राज्य में अब तक कुल आंकड़े 300282 तक पहुंच गए हैं जिनमें ठीक होने वाले लोगों की संख्या 216529 है जबकि मौत का आंकड़ा 5325 पहुंच गया है अभी 17694 जांच रिपोर्ट का इंतजार है.।
बुधवार को अल्मोड़ा में 295 बागेश्वर में 83 चमोली में 363 चंपावत में 243 देहरादून में 874 हरिद्वार में 548 नैनीताल में 621 पौड़ी गढ़वाल में 356 पिथौरागढ़ में 85 रुद्रप्रयाग में 318 टिहरी गढ़वाल में 170 उधम सिंह नगर में 341 और उत्तरकाशी में 199 मामले सामने आए हैं।