उत्तराखंड: बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर, UKPSC ने जारी किया परीक्षाओं का कैलेंडर

Uttarakhand Public Service Commission आज उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डा राकेश कुमार की अध्यक्षता में आयोग की बैठक में शासन की ओर से संदर्भित की गई विभिन्न समूह ग की परीक्षाओं के विज्ञापन प्रकाशन एवं प्रस्तावित परीक्षा तिथि निर्धारित की गई है।
निर्धारित कैलेंडर (Examinations Calendar)
- पुलिस आरक्षी-पीएसी/आइआरबी/अग्निशामक की विज्ञापन प्रकाश तिथि 07 अक्टूबर, 2022 और परीक्षा तिथि 18 दिसंबर 2022 निर्धारित की गई है।
- राजस्व उप निरीक्षक/लेखपाल की विज्ञापन प्रकाश तिथि 14 अक्टूबर, 2022 और परीक्षा तिथि 08 जनवरी 2023 निर्धारित की गई है।
- वन आरक्षी की विज्ञापन प्रकाशन तिथि 21 अक्टूबर 2022 तथा परीक्षा तिथि 22 जनवरी 2023 निर्धारित की गई है।
- सहायक लेखाकार/लेखा परीक्षक की विज्ञापन प्रकाश तिथि 28 अक्टूबर 2022 एवं परीक्षा तिथि 12 फरवरी 2023 निर्धारित की गई है।
बैठक में अन्य महत्वपूर्ण निर्णयों के साथ-साथ शासन द्वारा सन्दर्भित की गई विभिन्न समूह ग की परीक्षाओं के विज्ञापन प्रकाशन एवं प्रस्तावित परीक्षा तिथि निर्धारित की गई है। आयोग के अध्यक्ष डाॅ. राकेश कुमार ने मुख्य सचिव डाॅ. एस एस संधु से भेंट की। डाॅ कुमार ने कहा कि शासन और विभागीय नियमावलियों के अनुसार पूरी पारदर्शिता के साथ परीक्षाओं के आयोजन के लिए आयोग युद्धस्तर पर पुख्ता तैयारियां कर रहा है। राकेश कुमार ने कहा कि अभी प्रथम चरण की परीक्षाओं की तिथियों का निर्धारण किया गया है, जल्द ही अन्य परिक्षाओं की तिथियां भी निर्धारित की जाएंगी। मुख्य सचिव संधु ने कहा कि शासन द्वारा आयोग को हर प्रकार से सहयोग किया जाएगा।









