उत्तराखंडः अमित शाह का बेटा बन विधायकों से तीन करोड़ मांगने वाला गौरव नाथ गिरफ्तार

खबर शेयर करें

Udham Singh Nagar: उत्तराखंड पुलिस ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह के नाम पर विधायकों को मंत्री बनाने का झांसा देकर करोड़ों रुपये मांगने वाले मास्टरमाइंड गौरव नाथ को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

तीन विधायकों से की थी तीन करोड़ रुपये की मांग

रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा को 13 फरवरी को एक फोन कॉल आया, जिसमें कॉलर ने खुद को जय शाह बताकर मंत्री बनाने के लिए तीन करोड़ रुपये मांगे। इसी तरह नैनीताल विधायक सरिता आर्या और रानीपुर विधायक आदेश चौहान को भी कॉल किया गया। शिकायत के बाद तीनों क्षेत्रों की पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की। 18 फरवरी को पुलिस ने गाजियाबाद निवासी उवैश अहमद को रुद्रपुर से गिरफ्तार किया, जबकि उसके साथी प्रियांशु पंत को हरिद्वार पुलिस ने पकड़ा। दोनों को जेल भेज दिया गया, लेकिन मुख्य आरोपी गौरव नाथ फरार था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः CM धामी ने जौनसार-बावर में "मुख्य सेवक संवाद-आपके द्वार" कार्यक्रम में की शिरकत

दिल्ली से दबोचा गया मास्टरमाइंड

एसएसपी मणिकांत मिश्रा के अनुसार, 18 फरवरी से दिल्ली में तलाश कर रही पुलिस टीम ने रविवार को गौरव नाथ को कड़कड़डूमा कोर्ट के पास से गिरफ्तार कर लिया। जांच में पता चला कि वह जुए और नशे का आदी है और अपने शौक पूरे करने के लिए इस ठगी की साजिश रची थी। गिरफ्तारी से बचने के लिए वह अपने दोस्तों और परिचितों के घरों में छिपा हुआ था। गौरव नाथ ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने उत्तराखंड के अलावा मणिपुर, ओडिशा और कर्नाटक के विधायकों को भी फोन कर रकम मांगी थी। फिलहाल पुलिस उससे आगे की पूछताछ कर रही है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।