उत्तराखंड: सुबह चार बजे सोई थी इंदिरा हृदयेश, बोली जल्दी उठा देना लेकिन…

खबर शेयर करें

Pahad Prabhat News Uttarakhand: रविवार को उत्तराखंड की नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के आकस्मिक निधन से हर कोई तब्ध हैं। उनका अचानक चले जाने किसी को हकीकत नहीं लग रही है। उनके सुपुत्र सुमित हृदयेश ने बताया कि उनकी माता जी ने रात चार बजे तक अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की फिल्म देखी थी। अचानक चार बजे उन्हें उल्टी हुई। इस दौरान केयर टेकर पहुंची तो उन्होंने अपने केयर टेकर से कहा कि वह ठीक हैं। सुबह जल्दी उठा देना। लेकिन भगावान को कुछ औेर ही मंजूर था इंदिरा फिर उठ नहीं सकी। डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: सड़क पर खड़ी गायों से टकराई बाइक, एक साल के बच्चे सिर से उठा पिता का साया

सुमित हृदयेश ने बताया कि करीब पांच घंटे माता जी प्रदेश प्रभारी के साथ बातें करतीं रहीं। माता जी ने डिनर भी देर से किया था। उनके केयर टेकर ने सुबह करीब साढ़े दस बजे उन्हें उठाने की कोशिश की लेकिन वह उठ नहीं सकी। इसके बाद मां जी के पीआरओ अभिनव का फोन उनके पास आया कि वह कोई रिस्पांस नहीं कर रही हैं।

Ad

सुमित ने बताया कि वह गुरुग्राम में थे। इस बीच यह खबर उउनके मझले भाई सौरभ को जैसे ही पता चला तो वह उत्तराखंड भवन पहुंच गए। सुमित ने बताया कि इसके बाद उत्तराखंड भवन के व्यवस्था अधिकारी रंजन मिश्रा का उन्हें फोन आया कि माता जी नहीं रहीं। आज इंदिरा हृदयेश के निधन पर पूरे प्रदेश में शोक की लहर है। प्रदेेश में राजकीय शोक का आदेश जारी किया गया है।

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।