उत्तराखंडः पहले बनाया मुर्गा फिर डंडे से जमकर पीटा, घायल छात्र नहीं आया स्कूल तो शिक्षिका को बर्खास्त करने की मांग…

खबर शेयर करें

Bageshwar News: विगत कुछ माह में शिक्षकों से जुड़ी खबरें आ रही है। लगातार स्कूलों में शिकायत आने से प्रशासन भी अलर्ट है। अब बागेश्वर जिले के गरूड़ से ऐसी ही खबर सामने आ रही है। जहां ब्लॉक के एक इंटर कॉलेज की एक शिक्षिका ने छात्र को पहले मुर्गा बनाया फिर उसे कक्षा में डंडे से पीट दिया। बताया जा रहा है कि यह मामला 23 नवंबर का है। शिक्षिक के डर से घायल छात्र दो दिनों से स्कूल नहीं जा रहा है। शिकायत के बाद खंड शिक्षाधिकारी (बीईओ) ने शिक्षिका का स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही उन्होंने छात्र के इलाज का खर्चा भी शिक्षिका को देने को निर्देशित किया है। आगे पढ़िये…

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः (बड़ी खबर)-सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट, कल आकाशीय बिजली, अधड़ और ओलावृष्टि की चेतावनी

जानकारी के अनुसार राइंका में नौवीं कक्षा में पढ़ने वाले 13 साल के छात्र का आरोप है कि विगत 23 नवंबर को प्रार्थना सभा के बाद वह अपनी कक्षा के बच्चों की लाइन से दूसरी लाइन में चल गया था। इस पर नाराज शिक्षिका ने पहले उसे स्कूल परिसर में मुर्गा बनाया, फिर कक्षा में डंडे से जमकर पीटा। घायल छात्र का घर पर ही प्राथमिक इलाज चल रहा है। इसके बाद डर के कारण पिछले दो दिन से स्कूल नहीं गया है। आगे पढ़िये…

Ad

ऐसे में घायल छात्र के पिता ने बीईओ को इस मामले की पूरी जानकारी देते हुए शिकायत की है। घटना वाले दिन स्कूल के प्रधानाचार्य कुलदीप सिंह कोरंगा अवकाश पर थे। मैगड़ीस्टेट के सामाजिक कार्यकर्ता महिपाल सिंह और करन सिंह ने बताया कि शिक्षिका को शीघ्र बर्खास्त नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा। वहीं खंड शिक्षाधिकारी कमलेश्वरी मेहता का कहना है कि अभिभावक की शिकायत पर शिक्षिका का स्पष्टीकरण मांगा गया है। शिक्षिका से घायल छात्र का उपचार का खर्चा उठाने को भी कहा गया है। इस पूरे मामले की जांच विभाग भी अपने स्तर से करेगा।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।