उत्तराखंड: डॉ. श्वेता मजगॉई को मिलेगा टीचर आइकन अवार्ड 2025

खबर शेयर करें

Haldwani News: राजकीय जूनियर हाई स्कूल, विजयपुर (कोटाबाग), नैनीताल में विज्ञान शिक्षिका के रूप में कार्यरत डॉ. श्वेता मजगॉई को आगामी 12 जनवरी 2025, राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर हरिद्वार यूनिवर्सिटी में आयोजित होने वाले चतुर्थ अखिल भारतीय शैक्षिक विमर्श एवं शिक्षक सम्मान समारोह में टीचर्स आइकन अवार्ड 2025 से सम्मानित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: भाजपा मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट ने आठ नुक्कड़ सभाएं कर मांगा समर्थन

उन्हें यह प्रतिष्ठित सम्मान विज्ञान शिक्षण के क्षेत्र में नवाचारी शिक्षक के रूप में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया जा रहा है। यह पुरस्कार शिक्षा, कला, संस्कृति, भाषा, और ज्योतिष के क्षेत्र में कार्यरत डॉ. यादवेंद्र नाथ मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा संचालित राष्ट्रव्यापी शैक्षिक प्रकल्प ‘उद्घोष: शिक्षा का नया सवेरा’ के तहत हर वर्ष प्रदान किया जाता है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: भाजपा मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट ने नुक्कड़ जनसभाओं से मांगा जनता से समर्थन

डॉ. श्वेता मजगॉई को इससे पहले भी राज्यपाल स्वर्ण पदक और उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा प्रसार सम्मान 2024 जैसे प्रतिष्ठित सम्मानों से नवाजा जा चुका है। उनके मार्गदर्शन में उनके छात्र-छात्राएं विज्ञान के क्षेत्र में न केवल उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चुके हैं, बल्कि राज्य स्तर पर जनपद नैनीताल का प्रतिनिधित्व भी कर चुके हैं। डॉ. श्वेता का यह सम्मान न केवल उनके व्यक्तिगत प्रयासों की सराहना है, बल्कि विज्ञान शिक्षण के क्षेत्र में उत्तराखंड की प्रतिष्ठा को भी नई ऊंचाइयों तक पहुंचाता है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।