उत्तराखंडः (बड़ी खबर)- एक्शन में धामी सरकार, हल्द्वानी का यह अधिकारी हुआ निलंबित

खबर शेयर करें

Dehradun News: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर उत्तराखंड पेयजल निगम के प्रभारी मुख्य अभियंता सुजीत कुमार विकास को भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों के चलते तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई उत्तराखंड पेयजल निगम कार्मिक अनुशासन एवं अपील विनियमावली 2017 के विनियम-4 के तहत की गई है।

निलंबन आदेश सचिव पेयजल एवं निगम के अध्यक्ष बगौली द्वारा जारी किया गया। आदेश के अनुसार, काशीपुर निवासी संजय कुमार ने 20 जनवरी को शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी फर्म हर्ष एंटरप्राइजेज से अधीक्षण अभियंता रहते हुए सुजीत कुमार विकास ने निगम में पंजीकरण व कार्य देने के बदले छह से आठ जुलाई 2022 के बीच उनकी पत्नी की फर्म कुचु पुचु एंटरप्राइजेज के बैंक खाते में 10 लाख रुपये पांच किस्तों में जमा करवाए। उल्लेखनीय है कि उक्त फर्म में सुजीत कुमार की पत्नी रंजु कुमारी साझेदार हैं।

25 जून को विभाग की ओर से सुजीत कुमार को स्पष्टीकरण के लिए 15 दिन का समय दिया गया था, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। इसके चलते 14 जुलाई से उनके खिलाफ विजिलेंस जांच भी आरंभ कर दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: 17 जुलाई से होगी राजकीय महाविद्यालय गौलापार में प्रवेशार्थियों की काउंसलिंग

आरोपों की गंभीरता को देखते हुए उन्हें रुड़की स्थित पेयजल निगम कार्यालय में महाप्रबंधक प्रशिक्षण, मानव संसाधन प्रकोष्ठ से संबद्ध किया गया है।सरकार ने स्पष्ट किया है कि भ्रष्टाचार के मामलों में ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति के तहत सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।