उत्तराखंडः दागदार हुई खाकी, यौन शोषण के आरोप में कोतवाल निलंबित

खबर शेयर करें

Jaspur News: मित्र पुलिस लगातार चर्चाओं में पहले हल्द्वानी में पीड़िता से दरोगा दीपक बिष्ट शरीरिक संबंध बनाने और पांच लाख की डिमांड करने पर निलंबित हुए अब जसपुर के कोतवाल को निलंबित कर दिया गया। वर्दी में दाग लगाने का सिलसिला जारी है।

आज जसपुर कोतवाल अशोक कुमार को यौन शोषण के आरोप में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने निलंबित कर दिया है। मामले की जांच के सीओ काशीपुर वंदना वर्मा को सौंपी गई है।

Ad

निरीक्षक अशोक कुमार एक महिला के यौन उत्पीड़न के मामले में फंसे हैं। महिला ने अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड के समक्ष प्रस्तुत होकर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया था। पीड़िता द्वारा जसपुर थाना प्रभारी पर पद का दुरुपयोग करने के तथाकथित आरोप लगाए गए थे। महिला ने पुख्ता सबूत भी उपलब्ध कराए थे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: उत्तराखंड युवक कांग्रेस के संगठनात्मक चुनावों का बिगुल, जिला प्रभारी ने जारी की रूपरेखा

महिला ने सबूत के तौर पर एक वीडियो भी सौंपा था, जिसमें निरीक्षक अशोक कुमार महिला के साथ दिखाई दे रहे हैं। इससे पहले जसपुर कोतवाल अशोक कुमार पूर्व में कोतवाली के निरीक्षक थे, जहां उन पर कांग्रेसियों के उत्पीड़न का आरोप लगा था। विधायक तिलकराज बेहड़ के सदन में मामला उठाने के बाद उनका तबादला किच्छा से जसपुर कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: कमिश्नर दीपक रावत ने एनसीसी ट्रेनिंग कैंप में युवाओं को दी राष्ट्रसेवा की प्रेरणा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।