उत्तराखंड: वीडियो वायरल करने की आड़ में रामनगर में युवती से सामूहिक दुष्कर्म, चार आरोपी गिरफ्तार…

खबर शेयर करें

RAMNAGAR CRIME NEWS: उत्तराखंड दुष्कर्म के मामले लगातार बढ़ रहे है। आये दिन किसी ने किसी जिले से दुष्कर्म की घटना सामने आ रही है। चंपावत जिले में एक बाप द्वारा बेटी से रिश्ते शर्मसार करने की खबर के बाद अब रामनगर से बड़ी खबर आ रही है। यहां एक युवतीको चार युवकों ने होटल में ले जाकर गैंगरेप किया। मामले की जानकारी किसी ने बताने के अवज में उसकी वीडियो वायरल करने की धमकी दी। इसके बाद दूसरी बार युवक फिर युवती को जबरन अपने साथ ले जा रहे थे। तभी वहां कुछ महिलाएं आयी तो युवक उसे छोड़ भाग गये। जिसके बाद मामला पुलिस तक पहुंची। आइये जानते है पूरा मामला….

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: जंगल में पति-पत्नी पर हाथी ने किया हमला, पटक पटककर मार डाला

जानकारी के अनुसार रामनगर निवासी एक युवती ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि विगत 10 सितंबर को चार युवक उसे बहला फुसलाकर गांव के एक होटल में ले गए। जहां चारों युवकों ने उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाकर वीडियो भी बनाई। इसके बाद किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। मंगलवार रात में चारों युवक उसे फिर मिल गए। वह पुरानी वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए उसे फिर जबरन होटल चलने के लिए कहने लगे। तभी कुछ महिलाओं के देखने पर चारों युवक मौके से भाग गए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: वार्ड 13 में डोर टू डोर पहुंचे ओबीसी जिला अध्यक्ष नन्हें कश्यप, गजराज के पक्ष में मांगे वोट

जिसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा। इसके बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी रेलवे पड़ाव थाना रामनगर निवासी शिवराज सिंह बिष्ट पुत्र खुशाल सिंह बिष्ट, रेलवे पड़ाव मोहल्ला भवानीगंज थाना रामनगर निवासी ऋतिक वर्मा पुत्र अमित वर्मा, मोहल्ला पैठपड़ाव निवासी बालम सिंह पुत्र शिवराज सिंह रौतेला, ग्राम टेड़ा निवासी गौरव रावत पुत्र रणजीत सिंह रावत के खिलाफ धारा 354 घ, 376 घ आईसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। इस मामले में कोतवाल आशुतोष सिंह का कहना है कि मामला गैंगरेप जैसा ही है। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।