Uttarakhand corona update: आज मिले 7120 नए केस, देखिये अपने जिले का हाल
Uttarakhand corona update: मंगलवार को उत्तराखंड में सबसे ज्यादा 4933 मरीजों ने स्वस्थ होकर कोरोना को मात दी। वही आज प्रदेश में सबसे ज्यादा 7120 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। जबकि कोरोना पॉज़िटिव 118 मरीजों की मौत हुई है। केसों की बात करे तो आज सबसे ज्यादा देहरादून में 2201 और हरिद्वार में 649 कोरोना पॉजिटिव मिले है।
इधर कुमाऊँ में नैनीताल में 1152 और उधमसिंह नगर में 813 पॉजिटिव केस मिले है।जिसके बाद राज्य में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 256934 पहुच गई है।वही राज्य में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 4014 पहुँच चुकी है।