उत्तराखंडः कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, इन बड़े चेहरों समेत मैदान में उतरेंगे 40 नेता
Uttarakhand News: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी है। हरीश रावत और यशपाल आर्य समेत कई नाम शामिल हैं। इसमें प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, पूर्व सीएम हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व अध्यक्ष एवं विधायक प्रीतम सिंह, गणेश गोदियाल समेत पार्टी के सभी विधायक, वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल हैं। नगर निगम, पालिका व पंचायतों में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करने के लिए प्रदेश कांग्रेस ने वरिष्ठ नेताओं को स्टार प्रचारक के रूप में जिम्मेदारी सौंपी है।