उत्तराखंड निकाय चुनाव: बागी नेताओं पर बीजेपी की कड़ी कार्रवाई, 139 निष्कासित
Dehradun News: उत्तराखंड निकाय चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियों पर सख्त रुख अपनाते हुए बीजेपी ने बागी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। पार्टी ने सात जिलों से कुल 139 बागी नेताओं को निष्कासित कर दिया है। इन नेताओं पर आरोप है कि उन्होंने पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़कर अनुशासनहीनता की।
बीजेपी ने बागी नेताओं को आठ जनवरी तक का समय दिया था और उन्हें अंतिम चेतावनी देते हुए पार्टी प्रत्याशियों का समर्थन करने का निर्देश दिया था। इसके बावजूद, कई बागी नेता पार्टी उम्मीदवारों के खिलाफ चुनावी मैदान में डटे रहे। इसके बाद बीजेपी ने जिलों से बागी नेताओं की सूची मंगवाई और उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया।
गढ़वाल मंडल में बागियों की संख्या सबसे अधिक रही। यहां देहरादून महानगर से 73, ऋषिकेश से 23, श्रीनगर (पौड़ी गढ़वाल) से 17 और अन्य जिलों से भी कई नेताओं पर कार्रवाई की गई।
बीजेपी प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने बताया कि गढ़वाल और कुमाऊं मंडलों से 139 नेताओं और पदाधिकारियों को निष्कासित किया गया है। ये नेता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे थे।
देहरादून ग्रामीण, टिहरी गढ़वाल, हरिद्वार, रुड़की, कोटद्वार, चंपावत, नैनीताल, काशीपुर और उधम सिंह नगर सहित अन्य जिलों से बागियों की सूची अभी आना बाकी है। जैसे ही ये सूचियां प्रदेश मुख्यालय में पहुंचेंगी, पार्टी उन्हें भी जारी करेगी।
पार्टी से निष्कासित नेताओं ने मीडिया के सामने अपनी नाराजगी जाहिर की। कई नेताओं ने बीजेपी पर तीखे तंज कसे और कुछ ने इसे “कांग्रेस जैसी पार्टी” करार दिया। बीजेपी के इस कदम को अनुशासनहीनता के खिलाफ एक सख्त संदेश के रूप में देखा जा रहा है। पार्टी नेतृत्व का कहना है कि अनुशासनहीनता किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।